Bharat Sanchar Nigam Limited यानी BSNL अपने कुछ प्लान्स में बदलाव पर बदलाव कर रहा है, आपको बता देते हैं कि कंपनी ने अपने एक अन्य प्लान की कीमत में भी बड़े बदलाव किये हैं। BSNL की ओर से अपने Rs 666 की कीमत में आने वाले प्लान की वैधता में कुछ बदलाव किये हैं। इसके अलावा कंपनी ने अपने दो लॉन्ग टर्म प्लान्स को बंद भी किया है, इन प्लान्स में Rs 999 की कीमत में आने वाले रिचार्ज प्लान के अलावा Rs 2,099 की कीमत में आने वाला प्लान भी शामिल है, यह प्लान सालाना तौर पर इस्तेमाल के लिए था।
जैसा कि आप जानते हैं कि इन प्लान्स की वैधता एक साल की है। अब कंपनी की ओर से इन दोनों ही प्लान्स को बंद कर दिया गया है। इसके अलावा आपको यह भी बता देते हैं कि कंपनी की ओअर से अपने Rs 666 की कीमत में आने वाले प्लान की वैधता को भी बढ़ा दिया है। आइये जानते हैं कि आखिर किस प्लान में क्या बदलाव हुए हैं।
अगर हम प्रीपेड पोर्टफोलियो पर नजर डालें तो आपको बता देते हैं कि कंपनी की ओर से यानी BSNL की ओर से Rs 666 की कीमत में आने वाला सिक्सर प्लान की वैधता को कंपनी की ओर से बढ़ा दिया गया है, आपको बता देते हैं कि इस प्लान में आपको 3.7GB डेली डाटा मिल रहा है, इसके अलावा इसमें आपको FUP लिमिट भी मिल रही है, जिसके पूरा होने के बाद आपको मात्र 40Kbps की स्पीड ही मिलने वाली है। इसके अलावा इस प्लान में आपको 100 SMS डेली मिलने वाले हैं, इसके लावा इसमें आपको मुंबई और दिल्ली सर्कलों के अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिल रही है।
इस प्लान में आपको अभी तक मात्र 122 दिनों की ही वैधता मिल रही थी, हालाँकि अब इस प्लान के साथ आपको कंपनी की ओर बदलाव के साथ 134 दिनों की वैधता मिल रही है, हालाँकि आपको यह भी याद दिला देते हैं कि अभी कुछ समय पहले ही इस प्लान की वैधता को घटाया भी गया था, इस प्लान की पहले वैधता 129 दिनों की थी लेकिन बाद में इसे घटाकर 122 दिन कर दिया गया था।