BSNL यूजर्स को लगा झटका: कंपनी ने बंद किया Rs 100 से कम दाम वाला किफ़ायती प्लान
बीएसएनएल यूजर्स को इस प्लान के हटने से लगा झटका
कंपनी का यह प्लान 1 सितंबर से डिस्कंटिन्यू हो गया है
99 रूपये वाले प्लान के मौजूदा यूजर्स को Rs 199 वाले प्लान पर माइग्रेट कर दिया गया है
बीएसएनएल (BSNL) यूजर्स के लिए एक बुरी खबर है। कंपनी ने अपने Rs 99 के पोस्टपेड (postpaid plan) प्लान को बिलिंग सिस्टम से हटा दिया है। कंपनी का यह प्लान 1 सितंबर से डिस्कंटिन्यू हो गया है। ऐसे में बीएसएनएल (BSNL) यूजर इस प्लान को सब्सक्राइबर नहीं करा सकते हैं। कंपनी ने 99 रूपये वाले प्लान के मौजूदा यूजर्स को Rs 199 वाले प्लान पर माइग्रेट कर दिया है जिससे उनके मंथली रेंटल में इजाफा हुआ है। यह भी पढ़ें: BSNL ने चली नई चाल, वापस लाया कम कीमत में 1000GB डाटा और फ्री कॉल वाला यह प्लान
Rs 99 वाले प्लान के यूजर्स को इस महीने बढ़े हुए चार्ज के साथ मोबाइल बिल रिसिव हुआ है। इससे कई यूजर्स को तगड़ा झटका लगा है। कुछ यूजर्स ने इसे कस्टमर केयर (customer care) पर कॉल कर के समझने की कोशिश भी की। अक्टूबर 2021 के बिल में कंपनी ने Rs 100 का अडिशनल सिक्योरिटी डिपॉज़िट जोड़ दिया था। इस वजह से यूजर्स के पिछले प्लान का अब मंथली रेंटल Rs 199 हो गया है। जिन यूजर्स को पहले Rs 99 + GST का बिल मिलता था अब उन्हें रिवाइज़ होने के बाद 299 और GST बिल मिल सकता है। यह भी पढ़ें: महज़ Rs 1999 में हो सकता है नया JioPhone Next 4G, जानें कब और कैसे मिलेगा ऑफर
बीएसएनएल (BSNL) ने कहा है कि Rs 99 वाले प्लान को हटाने के साथ ही इसके सबस्क्राइबर्स को कंपनी को सबसे सस्ते मंथली रेंटल प्लान यानि Rs 199 पर माइग्रेट कर दिया गया है। इसके साथ ही बीएसएनएल (BSNL) ने साफ किया कि जिन यूजर्स ने Rs 99 वाले प्लान को एनुअल पेमेंट स्कीम के तहत सबस्क्राइब कराया था वे अभी भी इस प्लान पर बने रहेंगे। इन यूजर्स को कंपनी एनुअल पेमेंट या एडवांस रेंटल पीरियड के खत्म होने के बाद Rs 199 वाले प्लान पर शिफ्ट कर देगी। यह भी पढ़ें: 6G पर शुरू होने वाला है काम, जानिए कितनी होगी इंटरनेट स्पीड और कैसे मिनटों में होगा घंटों वाला काम
बीएसएनएल के Rs 199 वाले प्लान के बेनिफिट्स
बीएसएनएल (BSNL) का यह पोस्टपेड प्लान देशभर में किसी भी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग बेनीफिट के साथ आता है। हर दिन प्लान में आपको 100 फ्री SMS और 25GB डाटा मिलता है। खास बात यह है कि कंपनी इस प्लान में 75GB तक डाटा रोलओवर बेनीफिट भी दे रही है। यह भी पढ़ें: Nokia अपना पहला Tablet T20 बहुत जल्द भारत में करेगा लॉन्च, दिवाली के अवसर पर एंट्री ले सकता है नया बजट टैबलेट
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile