BSNL ने अपने 5 लम्बी वैधता, डाटा ओनली प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स को डिसकंटिन्यू करने की घोषणा की है। आपको बता दें कि इन प्लान्स में Rs 549, Rs 561, Rs 2,798, Rs 3,998 और Rs 4,498 की कीमत में आने वाले प्लान्स शामिल हैं। इन प्लान्स में आपको लगभग 2GB डाटा प्रतिदिन तक मिलता है, साथ ही इन प्लान्स ई वैधता लगभग 365 दिनों तक की है।
अगर हम बंद किये गए Rs 549 में आने वाले प्लान की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि यह सबसे कम कीमत में आने वाले लम्बी वैधता वाला प्लान है, इस प्लान में आपको 2GB डाटा प्रतिदिन मिलता है। इसके अलावा इसमें आपको फ्री PRBT भी मिलती है, साथ ही इस प्लान में आपको 60 दिनों की वैधता मिलती है। इसके अलावा अगर हम Rs 561 की कीमत में आने वाले COMBO की बात करें तो इसमें आपको 1GB डाटा प्रतिदिन मिलता है, साथ ही इसमें आपको PRBT फ्री मिल रही है। इसके अलावा इसमें आपको 80 दिनों की वैधता मिल रही है।
अगर हम Rs 2,798 की कीमत में आने वाले प्लान की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इस प्लान में आपको 1GB डाटा मिल रहा है, साथ ही इसमें आपको 365 दिनों की वैधता मिल रही है। इसके अलावा जैसे ही डाटा की लिमिट ख़त्म हो जाती है, तो स्पीड घटकर 40Kbps की हो जाती है। इसके अलावा अगर हम Rs 3,998 की कीमत और Rs 4,498 की कीमत में आने वाले प्लान की चर्चा करें तो इसमें आपको क्रमश: 1.5GB और 2GB डाटा प्रतिदिन मिल रहा है, साथ ही दोनों ही प्लान्स में आपको 365 दिनों की वैधता मिल रही है।
इसके अलावा आपको बता दें कि कंपनी ने यानी BSNL ने अपने Rs 349 की कीमत में आने वाले प्लान को भी रिवाइज किया है। यह प्लान आपको ज्यादा वैधता के साथ मिल रहा है। इसके अलावा अब इस प्लान में आपको 64 दिनों की वैधता मिल रही है। इसके अलावा अगर हम इस प्लान की बात करें तो BSNL के Rs 349 वाले प्लान में आपको पहले 54 दिनों की वैधता मिल रही थी। इसके अलावा आपको बता देते हैं कि इस प्लान में आपको 3.2GB डेली डाटा मिल रहा है।
इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग मिल रही है, इसके अलावा आपको बता देते हैं कि बिना किसी FUP लिमिट के आपको यह कॉलिंग मिल रही है, साथ ही प्लान में आपको 100 SMS भी मिल रहे हैं। हालाँकि कॉलिंग का लाभ आपको दिल्ली और मुंबई के लिए मान्य नहीं हैं।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
Vodafone ने Rs 129 में पेश किया नया प्रीपेड प्लान, मिलेगा 1.5GB 3G/4G डाटा