BSNL यूजर को मिलेगा कोरोनावायरस की कॉलर ट्यून से छुटकारा
भारत संचार निगम लिमिटेड BSNL ने मोबाइल फोन यूजर्स के लिए कोरोनावायरस के बारे में जानकारी देने वाली कॉलर ट्यून को रोकने का निर्णय लिया है। कई यूजर्स द्वारा इससे होने वाली परेशानी की के बाद कंपनी ने यह कदम उठाया है।
किसी भी नंबर को डायल करने के बाद कॉलर को पहले कोरोनावायरस मैसेज सुनना पड़ता है जो करीब एक मिनट का होता है और इससे किसी भी व्यक्ति का ज़रूरी समय खराब हो सकता है। यूजर को एम्ब्युलेन्स बुलाने के लिए भी पहले यह ऑडियो क्लिप सुनना पड़ता है।
BSNL ने कोरोनावायरस की महामारी के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए DoT के डायरेक्शन फॉलो करते हुए ऑडियो मैसेज इम्प्लीमेंट किया था। सभी टेलीकॉम कंपनियों ने कोरोनावायरसरिंगटोन को शामिल करने का निर्णय लिया था। BSNL ने यूनियन गवरमेंट को खास रिक्वेस्ट भेज कर ऑडियो मैसेज को रोकने का निर्णय लिया है। BSNL ने यूनियन गवरमेंट को खास रिक्वेस्ट भेज कर ऑडियो मैसेज को रोकने का निर्णय लिया है।
BSNL ने हाल ही में देश के हर घर, मोहल्ले और गांव तक इंटरनेट पहुंचाने के लिए नया पोर्टल पेश किया है जिसके ज़रिए आप शहर से कई मील दूर अपने गांव में भी इंटरनेट लगवा सकते हैं। BSNL ने इस पोर्टल को BookMyFiber नाम दिया है जिसके ज़रिए आप भारत फाइबर कनेक्शन ले सकते हैं। इस पोर्टल पर उपभोक्ता इलाके और अपनी आवश्यकता के आधार पर प्लान का चुनाव कर सकते हैं। BookMyFiber पोर्टल पर बिहार में ब्रॉडबैंड प्लान की शुरुआती कीमत 499 रुपये है जिसमें आपको 100GB इंटरनेट मिलेगा और डाटा खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 2MBPS हो जाएगी।