BSNL का छुपा रुस्तम प्लान, 2 महीने वैलिडिटी और बहुत सारा डेटा, बहुतेरों को नहीं पता डिटेल्स!

Updated on 08-Nov-2024
HIGHLIGHTS

BSNL के पास Jio को मात देने वाला धाकड़ प्लान है।

BSNL के इस प्लान के साथ आपको 2 महीने की वैलिडिटी मिलती है।

BSNL के इस प्लान की कीमत 300 रुपये से भी कम है।

BSNL के पास एक बेहतरीन धमाकेदार रिचार्ज प्लान है, जो केवल 288 रुपये में आता है। इस प्लान में 120GB डेटा और 2 महीने की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान के बारे में ज्यादा लोगों को नहीं पता है। हालांकि, आज के बाद BSNL के इस प्लान के बारे में सभी को पता चल जाने वाला है। असल में हम आपको Jio को मात देने वाले इस बीएसएनएल प्लान के बारे में जानकारी देने वाले हैं। आइए बीएसएनएल के इस प्लान को करीब से देखते हैं और इसके सभी बेनेफिट विस्तार से जानते हैं।

बीएसएनएल (BSNL) का 288 रुपये का प्लान

बीएसएनएल के इस प्लान की कीमत 288 रुपये है। इसके अलावा यह प्लान उन लोगों के लिए बेस्ट है जो कम कीमत में 2 महीने के आसपास की वैलिडिटी प्राप्त करना चाहते हैं। इस प्लान में आपको 60 दिन की वैलिडिटी मिलती है। हालांकि, यह एक स्पेशल टैरिफ वाउचर (BSNL STV) है। इसी कारण इस प्लान की वैलिडिटी को इस्तेमाल करने के लिए आपको एक बेस प्लान लेना होगा जो इतनी ही वैलिडिटी के साथ आता है।

यह भी पढ़ें: Jio के 70 दिन वाले प्लान, Airtel-Voda के महंगे प्लांस को दे रहे मात

बीएसएनएल के इस प्लान में और क्या मिलता है?

अब आप जानते है कि BSNL के इस प्लान में आपको क्या मिलता है, हालांकि इतने पर ही इस प्लान के बेनेफिट खत्म नहीं होते हैं। बीएसएनएल के इस रिचार्ज के साथ आपको 2GB डेली डेटा का लाभ भी मिलता है। इसका मतलब है कि 60 दिनों के लिए इस प्लान में ग्राहकों को बीएसएनएल की ओर से 120GB डेटा दिया जाता है। अगर आप इस प्लान को खरीदते हैं और डेली डेटा लिमिट को पूरा खत्म कर लेते हैं तो इंटरनेट स्पीड घटकर केवल 40Kbps ही रह जाने वाली है।

रिचार्ज करने के लिए क्लिक करें!

यह भी पढ़ें: Realme 14 Series: Realme 13 से ज्यादा महंगी? जानें लॉन्च डेट और कीमत

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :