हम देखते आ रहे है कि जब से Jio बाजार में आया है, तब से जियो के साथ साथ कई टेलिकॉम (Telecom) कंपनियों की ओर से उसके प्लांस (Plans) को सस्ता (Cheap/Cheapest) कर दिया गया है, खासकर निजी टेलीकॉम (Telecom) कंपनियों ने तो जियो के मॉडल को अपनाने की बड़ी पैमाने पर कोशिश की है। हालांकि इन कंपनियों ने अपने यूजर्स (Users) के लिए की सस्ते (Cheapest) प्लांस (Plans) को लॉन्च किया है, हम जानते है कि 49 रुपये वाले प्लान (Plan) को पहले एयरटेल (Airtel) की ओर से बंद कर दिया गया था, हालांकि अब यह इस्तेमाल के लिए एयरटेल (Airtel) की वेबसाईट (website) पर लिस्ट है।
इसे भी पढ़ें: 5G के आने से कुछ यूँ बदल जायेगी आपकी ज़िन्दगी, देखें फायदे और नुकसान
इसके अलावा Jio और Vi के पास भी की सस्ते (Cheapest) रिचार्ज (Recharge) प्लांस (Plans) हैं, जो सभी यूजर्स (Users) को अपनी ओर आकर्षित करने की क्षमता रखते हैं। लेकिन आज हम आपको BSNL के एक ऐसे प्लांस (Plans) के बारे में बताने वाले हैं, जिसने Airtel-Jio-Vi के Recharge Plans को भी मात दे दी है। जी हाँ, हम आज BSNL के केवल 36 रुपये की कीमत में आने वाले Recharge Plan के बारे में चर्चा करने वाले हैं। इस प्लान (Plan) के आगे अब सच में अन्य कंपनियां घूटने टेकती हैं।
यह भी पढ़ें: Vodafone Idea महज़ Rs 200 से कम में दे रहा है ये सारे बेनिफिट्स, Jio-Airtel को दे रहा है मात
यहाँ आपको बात देते है कि BSNL का यह प्लान (Plan) अपने आप में बेहद ही खास है, असल में इस प्लान (Plan) में आपको 40 रुपये से भी कम कीमत में 15 दिनों की वैलिडीटी (Validity) मिलती है, इसके अलावा यह रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) BSNL की ओर से आपको कॉलिंग (Calling), डेटा (Data) और आने लाभ भी प्रदान करता है। आइए विस्तार से जानते है कि BSNL के इस सस्ते (Cheapest) रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) में आखिर क्या क्या बेनेफिट मिलते हैं।
यह भी पढ़ें: Airtel vs Jio vs BSNL vs Vi: 250 रुपये से कम में सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान जानें
अगर हम BSNL के इस 36 रुपये की कीमत में आने वाले Prepaid Recharge Plan की चर्चा करें तो आपको बात देते है कि इस रिचार्ज (Recharge) में आपको 36 रुपये का ही टॉकटाइम (Talktime) मिलता है। इसके अलावा आपको BSNL to BSNL पर 250 मिनट भी मिलते हैं। हालांकि आने नेटवर्क आदि पर कॉल (Call) के लिए आपको टॉकटाइम (Talktime) मिल ही रहा है। इसके अलावा अगर आपका यह टॉकटाइम (Talktime) इस्तेमाल हो जाता तो आपसे एक कॉल (Call) के लिए 1 रुपये प्रति सेकंड की दर से चार्ज लिया जाने वाला है। हालांकि इस प्लान (Plan) में आपको 200MB डेटा (Data) भी मिलता है। इसका मतलब है BSNL का यह Recharge Plan अपने आप में वाकई खास है।
यह भी पढ़ें: 5 अपकमिंग हिन्दी फिल्में और वेब सीरीज़: जानें कौन-से नाम हैं शामिल
Note: यहाँ देखें एयरटेल, जियो, वोडाफोन आईडिया और बीएसएनएल के बेस्ट प्लान्स!