ब्रॉडबैंड सेवाओं की बात करें तो भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) शीर्ष दूरसंचार ऑपरेटर है। अभी भी, बाजार में सभी प्रतिस्पर्धा के साथ, राज्य के नेतृत्व वाले दूरसंचार ऑपरेटर भारत के सबसे बड़े ब्रॉडबैंड सेवा प्रदाता में गिना जाता है। बीएसएनएल ब्रॉडबैंड पोर्टफोलियो को अब तक कई फाइबर टू द होम (एफटीटीएच) ब्रॉडबैंड प्लान्स के साथ विकसित किया गया है, और जब प्लान्स चुनने की बारी आती है तो ग्राहकों के पास कई विकल्प होते हैं।
ऐसे प्लान्स भी कंपनी के पास हैं जो 10 एमबीपीएस से कम या 100 एमबीपीएस की गति से अधिक की पेशकश करते हैं। बीएसएनएल ब्रॉडबैंड प्लान्स के बारे में ध्यान देने योग्य एक और बात यह है कि बीएसएनएल देश में एकमात्र ऑपरेटर है जो डेली डाटा लाभ के साथ प्लान्स की पेशकश कर रहा है। आमतौर पर, जब सब्सक्राइबर्स को ब्रॉडबैंड प्लान मिलता है, तो उन्हें डाटा की डेली लिमिट के बिना, एकल डाटा लिमिट मिलती है।
हालांकि, बीएसएनएल के चुनिंदा प्लान्स के मामले में, सब्सक्राइबर अगले दिन, नए डाटा की सीमा प्राप्त कर सकेंगे। 1,199 रुपये का बीएसएनएल ब्रॉडबैंड प्लान भी है और इस प्लान से सब्सक्राइबर्स को कई फायदे भी मिलते हैं। इनमें से कुछ लाभ प्रीपेड प्लान्स के लिए भी हैं। यहां 10 जीबी CUL फैमिली ब्रॉडबैंड प्लान के बारे में कुछ बातें बताई जाने वाली हैं।
बीएसएनएल का 1,199 ब्रॉडबैंड प्लान जिसे ब्रॉडबैंड कनेक्शन में उपयोगकर्ताओं को प्रतिदिन 10GB CUL परिवार प्लान बंडल 10GB डाटा कहा जाता है। इस प्लान में यूजर्स को जो स्पीड मिलेगी वह 10 एमबीपीएस है। इसके साथ ही ब्रॉडबैंड कनेक्शन में मुफ्त टेलीफोन कनेक्शन भी मिलेगा, जिसके इस्तेमाल से ग्राहक देश में कहीं भी 24×7 अनलिमिटेड कॉल कर सकेंगे। इस प्लान में आफ्टर-एफयूपी स्पीड 40 केबीपीएस है, जिसका अर्थ है कि सब्सक्राइबर एक दिन में 10 जीबी डाटा चलाने के बाद थ्रॉटल स्पीड का अनुभव करेंगे।
अब ग्राहकों के लिए इस ब्रॉडबैंड प्लान के मुख्य लाभ में आ रहा है। BSNL ने नोट किया है कि 10GB CUL ब्रॉडबैंड प्लान के ग्राहकों को इस प्लान के साथ 3 बंडल सिम मिल रही है। इन सिमों पर ग्राहक 28 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ प्रति दिन 1GB डाटा का आनंद ले सकेंगे। इसका मतलब यह है कि सब्सक्राइबर 3 सिमों पर कुल 3GB डाटा रोजाना मुफ्त पा सकेंगे। इतना ही नहीं, बल्कि उन्हें कॉलिंग बेनिफिट भी मिलेगा, जो 250 मिनट में कैप किया जाता है। इन सिम पर लाभ की वैधता 28 दिनों की है। एक बार 28 दिन खत्म होने के बाद, सब्सक्राइबर्स को इन सिमों को अपने प्रीपेड प्लान्स के साथ रिचार्ज करना होगा।