लोकप्रिय सरकारी स्वामित्व वाली टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) अपने यूजर्स के लिए कई तरह के प्रीपेड (Prepaid) रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) लेकर आती रहती है। इसके अलावा BSNL अपने यूजर्स का खास ख्याल भी रखती है, ऐसा इस बात से साबित हो रहा है कि कंपनी ने अपने किसी भी प्लान (Plan) के कीमत में किसी भी प्रकार की कोई बढ़ोत्तरी नहीं की है, जबकि अगर हम निजी टेलीकॉम कंपनियों जैसे Reliance Jio, Airtel, Vodafone idea की बात करें तो इन कंपनियों की ओर से अपने रिचार्ज (Recharge) प्लांस की कीमत में लगभग 20-25 फीसदी का इजाफा किया है। भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल (BSNL)) उन उपयोगकर्ताओं के लिए कई बजट अनुकूल प्रीपेड (Prepaid) रिचार्ज (Recharge) प्लांस लेकर आया है जो विभिन्न अल्पकालिक प्लांस की तलाश में रहते हैं।
यह भी पढ़ें: 2022 में आ सकता है इन टॉप 5 वेब सीरीज़ का अगला पार्ट, पाताल लोक से पंचायत और ये नाम हैं शामिल
इन प्लांस की कीमत तो बेहद ही कम है लेकिन इनमें आपको 28 दिनों की वैलिडिटी (Validity) मिलती है। अब आप सोच रहे होंगे कि मात्र 28 दिनों की वैलिडिटी (Validity) तो आपको बता देते है कि इन प्लांस में आपको बेशक वैलिडिटी (Validity) कम मिल रही है लेकिन इन प्लांस की कीमत कौड़ियों में (निजी कंपनियों के प्लांस के मुकाबले) साथ ही इन प्लांस में आपको BSNL की ओर से लंबी अवधि के साथ आने वाले प्लांस के जैसे ही फायदे भी मिल रहे हैं। ये सभी प्रीपेड (Prepaid) रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) सिर्फ 200 रुपये के बजट में उपलब्ध हैं। आइए एक नजर डालते हैं इन प्लांस पर और जानते है कि आखिर यह कैसे Reliance Jio, Airtel और Vodafone Idea के प्लांस से बेहतर होने के बाद भी कहाँ मार खा जाते हैं।
यह भी पढ़ें: Jio ने Airtel को फिर दी पटखनी, इस मामले में आया टॉप पर, देखें Vodafone idea की क्या है पोजीशन
यह भी पढ़ें: Jio ने पेश किया 152 रुपए की कीमत वाला धाकड़ प्लान, Airtel-Vi-BSNL के तगड़े प्लान फेल
यह भी पढ़ें: गोल्ड के जैसे चमकने लगेगा आपका हरे रंग का WhatsApp Icon, बस इन स्टेप्स को फॉलो करके देखें नजारे
यह भी पढ़ें: 80W चार्जिंग स्पीड के साथ आएगा OnePlus 10 Pro, 3C वैबसाइट से हुई पुष्टि
यह भी पढ़ें: चिकित्सा जगत के इस रुख को दिखाएगी Human, थ्रिलर वेब सीरीज़ का ट्रेलर हुआ आउट
बीएसएनएल (BSNL) के साथ साथ, रिलायंस जियो (Jio) और एयरटेल (Airtel) के पास भी 200 रुपये की कीमत के अंदर आने वाले दो प्रीपेड (Prepaid) रिचार्ज (Recharge) बजट प्लांस हैं। एयरटेल (Airtel) और जियो (Jio) दोनों क्रमशः 199 रुपये और 148 रुपये के प्रीपेड (Prepaid) रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) पेश करते हैं। जियो (Jio) प्लान (Plan) जियो (Jio) सिनेमा, जियो (Jio) टीवी सहित सभी जियो (Jio) ऐप के मुफ्त लाभ प्रदान करता है। जबकि एयरटेल (Airtel) पैक उपयोगकर्ताओं को सभी एयरटेल (Airtel) आधिकारिक ऐप्स के एक्सेस के साथ ही स्वास्थ्य लाभ तक फ्री पहुंच भी प्रदान करता है।
यह भी पढ़ें: जल्द अपने फोन पर देख पाएंगे Pushpa: The Rise, इस OTT प्लेटफॉर्म से चल रही है बात
अगर हम BSNL की बात करें तो कंपनी के पास ऐसे ऐसे प्लांस हैं जो खड़े खड़े जियो (Jio), एयरटेल (Airtel) और वोडाफोन आइडिया को मात दे सकते हैं। लेकिन इसके बाद भी BSNL के पास एक ऐसी चीज की कमी है जो इस समय ट्रेंड में है, वह 4G है। यानि आपको बता देते है कि देश में सभी जगह पर BSNL के पास 4G नेटवर्क मौजूद नहीं है, ऐसे में अपने 3G नेटवर्क के चलते इतने आकर्षित करने वाले प्लांस होने के बाद भी यूजर्स बड़े पैमाने पर BSNL की ओर नहीं आते हैं। अगर BSNL के पास 4G नेटवर्क आ जाता है तो आँकड़े कुछ ही बयां कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Vivo का 50MP कैमरा वाला 5G फोन लेने वाले है 3 जनवरी को एंट्री, ये हो सकती है कीमत
Note: यहाँ देखें BSNL, Airtel, वोडाफोन आइडिया और Jio के बेहतरीन रिचार्ज प्लांस