100 रुपये महीने का खर्च, FREE Data, Calling और SMS; बेहद खास है बीएसएनएल का ये रिचार्ज
BSNL के पास 365 दिन की वैलिडिटी वाला एक बेहद सस्ता प्लान है।
बीएसएनएल के इस रिचार्ज में FREE Calling, Data और SMS भी मिलते हैं।
BSNL के इस रिचार्ज का दिन का खर्च 3.50 रुपये से भी कम है।
भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने ग्राहकों को एक बेहतरीन और किफायती प्रीपेड रिचार्ज प्लान ऑफर कर रहा है। इस नए प्लान का लक्ष्य वह लाखों ग्राहक हैं जो कम प्राइस में लंबे समय तक चलने वाले प्लान की तलाश में तहते हैं। बीएसएनएल के इस प्लान की कीमत केवल और केवल ₹1,198 है, और इस प्लान में ग्राहकों का डेली खर्च मात्र ₹3.50 से भी कम है।
एक ओर आपको बीएसएनएल की ओर से इतने सस्ते में एक बेहतरीन रिचार्ज प्लान ऑफर किया जा रहा है, वहीं अभी कुछ महीने पहले ही कुछ कंपनियों की ओर से उनके रिचार्ज प्लांस की कीमत को बढ़ा दिया गया था। जिसके बाद से बीएसएनएल की ओर ग्राहकों की दिलचस्पी कहीं न कहीं बढ़ी है और अन्य कंपनियों ने अपने ग्राहकों को खोया है। हालांकि BSNL अपने ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर एक सस्ते ऑप्शन यानि रिचार्ज प्लान लेकर आता राहत है। आइए बीएसएनएल के इस 1198 रुपये के प्लान के बारे में चर्चा करते हैं।
₹1,198 वाला बीएसएनएल रिचार्ज प्लान और इसकी फुल डिटेल्स
नए BSNL रिचार्ज प्लान जो आपको ₹1,198 में दिया जा रहा है, वह 365 दिनों की वैलिडिटी ऑफर करता है। इसी कारण इस प्लान को मैं एक बेहतरीन प्लान कह रहा था। क्योंकि आपको कम कीमत में पूरे एक साल की वैलिडिटी इस प्लान में दी जा रही है। यह प्लान उन लोगों के लिए बेस्ट है जो लंबे समय के लिए अपने सिम कार्ड को चालू रखना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें: जहां नहीं पहुँच पाए Airtel-Jio और Voda, वहाँ BSNL ने शुरू कर दिया 4G, देखें फुल डिटेल्स
Celebrate #DhamakedaarDiwali with #BSNL festive offers!
— BSNL India (@BSNLCorporate) October 22, 2022
3GB data, 300 minutes calling and 30 SMS per month for 12 months.#FestiveOffer #PV1198 #DiwaliSpecial pic.twitter.com/SFO1baxfp0
BSNL Plan के बेनेफिट
बीएसएनएल के इस प्लान के लिए ग्राहकों को महीने के लगभग लगभग 100 रुपये से भी कम खर्च करने पड़ते हैं, और इस प्राइस में आपको हर महीने किसी भी नेटवर्क पर 300 मुफ्त कॉलिंग मिनट मिलते हैं, जो भारत के किसी भी कोने में उपलब्ध है। इस प्लान में आपको 3GB हाई स्पीड डेटा प्रति महीने मिलने वाला है। इसके अलावा आपको हर महीने के लिए 30 SMS का लाभ भी इस प्लान में दिया जा रहा है।
इसके साथ ही, इस प्लान में आपको रोमिंग फ्री की सुविधा भी मिलती है। ऐसा होने से यह सुनिश्चित होता है कि उपयोगकर्ताओं को भारत में यात्रा करते समय आने वाली कॉल के लिए कोई चार्ज न देना पड़े।
मौजूदा एक वर्ष के प्लान की कीमत में कटौती
गौरताबल हो कि, इस नए रिचार्ज प्लान के लॉन्च के साथ ही बीएसएनएल की ओर से अपने एक अन्य 365 दिन के लिए आने वाले प्लान की कीमत में भी कटौती की गई है। असल में जो प्लान अभी तक 1,999 रुपये की कीमत में आपको मिल रहा था, वह अब आपको केवल और केवल 1,899 रुपये की कीमत में मिलने वाला है। इसका मतलब है कि इस प्लान पर आपको 100 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है, हालांकि यह डिस्काउंट आपको 7 November, 2024 तक इस प्लान के साथ रिचार्ज करने पर ही मिलने वाला है।
Post Diwali Special offer!
— BSNL India (@BSNLCorporate) November 4, 2024
Get ₹100 OFF our ₹1999 Recharge Voucher—now just ₹1899! Enjoy 600GB data, unlimited calls, games, music, and more for a full year. This festive offer is valid until November 7, 2024. Recharge today and let BSNL brighten your digital life!#BSNL… pic.twitter.com/ytJf1ojoJb
बीएसएनएल के इस प्लान के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, 600GB डेटा (जिसमें कोई डेली लिमिट नहीं है) और प्रति दिन 100 मुफ्त SMS भी दिए जा रहे हैं। यह प्लान भी अपने आप में एक बेहतरीन प्लांस की लिस्ट में शामिल है और इस समय इसपर प्राइस ड्रॉप एक अच्छी खबर है।
यह भी पढ़ें: OnePlus 13 VS iQOO 13: 10 पॉइंट्स में जानें कौन सा फोन रहेगा बेस्ट
अश्वनी कुमार
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile