BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) अपने ग्राहकों के लिए ढेर सारे प्रीपेड प्लांस ऑफर करता है जो उन बजट यूजर्स की जरूरतों को पूरा करने के लिए बनाए गए हैं, जो किफायती रिचार्ज में अच्छी कनेक्टिविटी, वॉइस और डेटा सेवाएं चाहते हैं। ऐसे में 200 रुपए के अंदर आने वाले कुछ प्लांस उनकी किफायत और बढ़िया वैल्यू के लिए एकदम सही रहेंगे। चाहे आपको बस थोड़े टॉक टाइम की जरूरत हो या ज्यादा डेटा की, बीएसएनएल के ये 200 रुपए के अंदर आने वाले प्रीपेड प्लांस उन सभी जरूरी सुविधाओं से लैस आते हैं जो अलग-अलग यूजर्स की जरूरतों को पूरा कर सकते हैं।
ये रहे 200 रुपए के अंदर आने वाले कुछ टॉप BSNL प्रीपेड प्लांस जो एक बजट पर यूजर्स के लिए आकर्षक बेनेफिट्स ऑफर करते हैं:
जो ग्राहक किफायत और जरूरी वॉइस बेनेफिट्स के बीच संतुलन चाहते हैं, वो बीएसएनएल का 107 रुपए वाला प्लान चुन सकते हैं। यह प्लान भारत में लोकल और STD समेत 200 मिनट की फ्री वॉइस कॉल्स ऑफर करता है। हालांकि इसमें अनलिमिटेड डेटा या वॉइस शामिल नहीं है, लेकिन सीमित कॉलिंग के साथ 200 मिनट की वॉइस कॉल्स यूजर्स के लिए काफी होती हैं। यह मोबाइल फोन कम इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए एक अच्छा विकल्प है जो प्राथमिक तौर पर वॉइस कॉल्स पर निर्भर रहते हैं और उन्हें डेटा की जरूरत नहीं होती।
153 रुपए वाला प्लान उन लोगों के लिए परफेक्ट ऑप्शन है जिन्हें बेसिक प्लांस से ज्यादा तगड़े प्लान की जरूरत होती है। इस प्लान में मुंबई और दिल्ली में MTNL नेटवर्क समेत होम LSA और नेशनल रोमिंग में सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स (लोकल/STD) शामिल हैं। इसके अलावा यह प्लान 3GB डेटा भी ऑफर करता है, जो हल्के से लेकर मीडियम इंटरनेट यूजर्स तक के लिए बढ़िया है। यह 3GB डेटा खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 40 Kbps पर आ जाएगी, लेकिन यूजर्स फिर भी ब्राउज़िंग जारी रख सकते हैं और जुड़े रह सकते हैं। जो ग्राहक अपने परिवार और दोस्तों के साथ जुड़े रहना पसंद करते हैं और अपने कॉल या डेटा लिमिट्स के बारे में चिंता नहीं करना चाहते, तो 153 रुपए वाला प्लान एक सॉलिड ऑप्शन है।
जो यूजर्स और भी बड़ा प्लान चाहते हैं जो वॉइस और डेटा दोनों को कवर करता हो, तो 199 रुपए वाला BSNL प्लान 200 रुपए के अंदर बेस्ट ऑप्शंस में से एक है। यह प्लान मुंबई और दिल्ली में MTNL नेटवर्क समेत होम LSA और नेशनल रोमिंग में सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स (लोकल/STD) ऑफर करता है। इसी के साथ इसमें 2GB डेली डेटा भी मिलता है, जिसके बाद स्पीड घरकर 40 Kbps हो जाती है। यह उन ग्राहकों के लिए एक फायदेमंद प्लान है जिन्हें ब्राउज़िंग, सोशल मीडिया और मेसेजिंग के लिए लगातार डेटा की जरूरत पड़ती है। इसके अलावा, इस प्लान के तहत प्रतिदिन 100 SMS की सुविधा भी दी जाती है, जो इसमें और भी ज्यादा वैल्यू जोड़ती है।
यह भी पढ़ें: Galaxy S25 series इस दिन हो रही लॉन्च, पहले ही बेहद सस्ता हो गया Galaxy S24 Plus, सुनहरी डील में ले जाएं घर