90 दिनों वाला सबसे सस्ता रिचार्ज, BSNL के इस प्लान के आगे Jio-Airtel भी भरते हैं पानी

Updated on 19-Nov-2024

सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) अपने ग्राहकों का बहुत ज्यादा ध्यान रखता है। बीएसएनएल के रिचार्ज प्लांस सबसे सस्ते होते हैं और ये यूजर्स के बीच काफी ट्रेंडी हैं। यह ऑपरेटर अपने ग्राहकों को किफायती कीमत पर बेस्ट ऑफर्स देने की कोशिश करता है।

अगर आप BSNL SIM का इस्तेमाल करते हैं और कम कीमत पर ज्यादा वैलीडिटी के साथ आने वाला प्लान चाहते हैं, तो बीएसएनएल के पास आपके लिए एक बेहतरीन रिचार्ज प्लान मौजूद है। कंपनी का 201 रुपए वाला प्लान आपके काम आ सकता है। इस प्लान की वैलीडिटी 90 दिनों तक की है, जिसके साथ फ्री कॉलिंग और इंटरनेट देता जैसे लाभ मिलते हैं।

यह भी पढ़ें: The Sabarmati Report: जल्द OTT पर तहलका मचाएगी विक्रांत मैसी की नई फिल्म, जानिए कब और कहाँ देख सकेंगे

BSNL का ₹201 वाला प्लान

बीएसएनएल अपने कुछ सर्कल्स में 201 रुपए वाला एक प्लान ऑफर कर रहा है। इस बीएसएनएल प्लान में यूजर्स को 90 दिनों की वैलीडिटी मिलती है। इसी के साथ कंपनी इस प्लान में 300 मिनट की फ्री वॉइस कॉलिंग सुविधा भी दे रही है। अगर आपको बहुत ज्यादा डेटा की जरूरत नहीं पड़ती तो यह बीएसएनएल प्लान आपके लिए एकदम सही रहेगा।

इसके अलावा यह रिचार्ज प्लान कुल 6GB डेटा और 99 फ्री एसएमएस भी ऑफर करता है। यह प्लान गुजरात सर्कल में उपलब्ध है। आप आधिकारिक बीएसएनएल वेबसाइट: https://www.bsnl.co.in/ पर जाकर चेक कर सकते हैं कि यह प्लान आपके शहर में उपलब्ध है या नहीं।

आपको बता दें कि BSNL का यह प्लान उन लोगों के लिए बेहतर है जो BSNL को एक सेकंडरी सिम के तौर पर इस्तेमाल करते हैं और कम पैसों में सिम को एक्टिव रखना चाहते हैं।

रिचार्ज करने के लिए क्लिक करें!

BSNL का ₹187 वाला प्लान

बीएसएनएल के 187 रुपए वाले प्लान की वैलीडिटी 28 दिन है। इसमें यूजर्स को 1.5GB डेली डेटा मिलता है। हाई-स्पीड डेटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 40Kbps हो जाती है। इस प्लान में 100 SMS, चैलेंजेस अरीना मोबाइल गेमिंग सर्विस + हार्डी गेम्स सर्विस + बीएसएनएल ट्यून्स भी शामिल हैं। इसके अलावा यहाँ अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग भी मिलती है। आप इस प्लान को बीएसएनएल के ऐप या वेबसाइट से खरीद सकते हैं।

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :