BSNL ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए एक नया प्लान पेश कर दिया है, इस प्लान के अंतर्गत यूजर्स को Rs 171 में 60GB डाटा की पेश की है।
सरकारी क्षेत्र की टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड BSNL ने अपने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सर्कलों में एक नए प्रीपेड प्लान की पेशकश की है, यह प्लान मात्र Rs 171 की कीमत मंि लॉन्च किया गया है। इस नए प्लान के साथ ही कंपनी ने रिलायंस जियो और भारती एयरटेल को पछाड़ दिया है, असल में इस प्लान में मात्र Rs 171 की कीमत में आपको पूरा 60GB डाटा दिया जा रहा है। इसका मतलब है कि इस प्लान में आपको पूरे 30 दिनों के लिए 2GB प्रतिदिन के हिसाब से डाटा दिया जाने वाला है। 25,000 रूपये की कीमत में आने वाले इन स्मार्टफोंस
हालाँकि यह प्लान मात्र डाटा बेनिफिट तक ही सीमित नहीं है, इस प्लान में आपको वॉयस कॉलिंग और SMS की सुविधा भी मिल रही है। हालाँकि इस प्लान को लेकर सभी को यह शिकायत हो सकती है कि इसे मात्र एक ही सर्कल में पेशब किया गया है, असल में कंपनी ऐसा कम ही करती है।
BSNL इसलिए भी जानी जाती है क्योंकि वह अपने ज्यादातर प्लान्स को पैन इंडिया आधार पर लॉन्च करती है। इसी कारण इस प्लान को देखकर सभी कुछ परेशान हो सकते हैं। क्योंकि सभी को इसका लाभ नहीं मिलने वाला है।
हालाँकि इस प्लान के साथ एक अच्छी बात यह भी है कि इस प्लान में आपको मिल रही वॉयस कॉलिंग मुंबई और दिल्ली सर्कलों में भी मान्य होगी। इस मामले में यह भी एक अजीब बात है, क्योंकि ज्यादातर प्लान्स में ऐसा नहीं होता है। इस प्लान में कोई FUP लिमिट भी नहीं है।
अगर हम प्लान में मिल रहे ऑफर को ध्यान से देखें तो इस Rs 171 की कीमत में आने वाले प्लान में आपको 2GB डाटा प्रतिदिन के हिसाब से दिया जा रहा है, इसका मतलब है कि आपको एक महीने की वैधता के साथ 30 दिनों के लिए पूरा 60GB डाटा दिया जा रहा है। इसके अलावा इस वैलिडिटी तक के लिए आपको 100SMS प्रतिदिन भी मिल रहे हैं।