सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) निजी कंपनियों जियो (Jio), एयरटेल (Airtel) और वोडाफोन आइडिया (Vodafone idea) को टक्कर देने के लिए नए-नए प्लान (new plan) लॉन्च कर रही है। इसके अलावा, कंपनी पुराने प्लांस के लाभ को भी बढ़ा रही है। बीएसएनएल के इन प्लांस (BSNL plans) में यूजर्स को अनलिमिटेड डाटा (unlimited data), कॉलिंग (calling), SMS आदि का लाभ मिलता है जो लंबी अवधि (long validity plan) के लिए मान्य रहते हैं।
यह भी पढ़ें: Flipkart हुआ Vivo फैंस पर महरबान, पूरे Rs 3000 डिस्काउंट के साथ मिल रहा है नया Vivo V23 Pro
बीएसएनएल (BSNL) का यह प्रीपेड प्लान (prepaid plan) एक एनुअल प्लान (annual plan) है। Rs 1499 की कीमत में इस प्लान (plan) में कुल 24GB डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 SMS का लाभ मिलता है। बीएसएनएल (BSNL) के इस प्लान में 365 दिनों की वैधता मिलती है। इस तरह आपको प्लान के लिए Rs 125 महिना खर्च करना पड़ेगा।
Rs 2399 के रिचार्ज प्लान (recharge plan) में बीएसएनएल (BSNL) हर रोज़ 2GB डाटा, प्रतिदिन 100 SMSऔर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का लाभ मिलता है। साथ ही प्लान में Eros Now का फ्री सब्स्क्रिप्शन भी मिल रहा है जो 365 दिन तक वैलिड है।
यह भी पढ़ें: BSNL के 107 रुपये वाले प्लान से पिछड़ गए Airtel-Vi-Jio, अपनी आँखों से देखें बेनेफिट
बीएसएनएल (BSNL) के PV2399 प्लान की वैधता 365 दिन है लेकिन प्रमोशनल ऑफर के तहत 31 मार्च 2022 तक प्लान के साथ 60 दिन की अतिरिक्त वैधता मिल रही है जिससे प्लान में आपको कुल 425 दिन की अधिक वैधता प्राप्त होगी।
नोट: BSNL के रिचार्ज प्लान की अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें!