BSNL ने यूजर्स को दिया धमाकेदार तोहफा! साल भर चलने वाले इस प्लान में मिलता है सबकुछ अनलिमिटेड
BSNL ने अपने यूजर्स को एक बड़ी खुशखबरी देते हुए साल भर चलने वाले एक प्लान को पेश किया है
BSNL का यह साल भर चलने वाला प्लान 23 अगस्त से सभी सर्कलों में उपलब्ध हो गया है
BSNL के इस रिचार्ज प्लान में आपको सभी कुछ अनलिमिटेड तौर पर मिल रहा है
सरकारी टेलीकॉम कंपनी (Telecom Company) बीएसएनएल (BSL) ने एक शानदार प्लान (Plan) लॉन्च किया है। यह बीएसएनएल (BSNL) का नया प्रीपेड अनलिमिटेड एनुअल डेटा प्लान (Prepaid Annual Data Unlimited Plan) है। बीएसएनएल (BSNL) का यह खास टैरिफ वाउचर (Tariff Voucher) (एसटीवी) प्लान (Plan) 1498 रुपये का है। यह प्लान (Plan) देश भर में कंपनी के सभी प्रीपेड मोबाइल ग्राहकों (Prepaid Mobile Users) के लिए लाया गया है। केरल टेलीकॉम की एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है। बीएसएनएल (BSNL) का 1498 रुपये का सालाना डेटा प्लान 23 अगस्त 2021 से उपलब्ध हो गया है। यह भी पढ़ें: Jio का तगड़ा ऑफ़र: केवल 299 रुपये में मिलेगा 399 रुपये वाला रिचार्ज प्लान, देखें क्या करना होगा
1498 रुपये वाला BSNL Plan (एक साल के लाभ ऑफर करता है)
बीएसएनएल (BSNL) के 1498 रुपये वाले सालाना डेटा प्लान (validity) की वैलिडिटी 365 दिन यानी 1 साल की होगी। बीएसएनएल (BSNl) के इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा (BSNL Unlimited Data) की सुविधा मिलेगी। सरकारी टेलीकॉम कंपनी के इस प्लान में ग्राहकों को लिमिट खत्म होने के बाद रोजाना 2GB डेटा, 40kbps की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। बीएसएनएल का कम लागत वाला वार्षिक डेटा प्लान वर्क फ्रॉम होम और ऑनलाइन क्लास के लिए बहुत उपयोगी है। यह भी पढ़ें: ज्यादा नहीं कम कीमत में प्रीमियम फोन की फील देने वाले स्मार्टफोंस, देखें प्राइस व स्पेसिफिकेशन्स
सभी प्रीपेड स्पेशल टैरिफ वाउचर पर मिलेगी वैलिडिटी (BSNL लाया खास ऑफर)
साथ ही, बीएसएनएल ग्राहक (BSNL Users) अब केवल 49 रुपये और उससे अधिक से शुरू होने वाले सभी प्रीपेड स्पेशल टैरिफ वाउचर में वैधता (Validity) प्राप्त कर सकते हैं। इसका मतलब यह है कि बीएसएनएल (BSNL) ग्राहकों को योजना की वैधता के बारे में चिंता करने की ज़रूरत नहीं है अगर उनके प्रीपेड मोबाइल नंबर (Prepaid Mobile Number) पर एक activated विशेष टैरिफ वाउचर है। स्पेशल टैरिफ वाउचर (एसटीवी) के सक्रिय होने के साथ, वैधता बिना किसी अतिरिक्त लागत के अपने आप बढ़ जाती है। यह भी पढ़ें: अगस्त के महीने में भारत में आ रहे हैं ये सभी नए स्मार्टफोन, एक नजर पूरी लिस्ट पर
BSNL का अन्य ऑफर भी है खास
अगर आप बीएसएनएल (BSNL) यूजर हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) ने अपने सालाना रिचार्ज प्लान (Annual Recharge Plan) में बड़ा बदलाव किया है। बीएसएनएल (BSNl) का यह प्लान Rs 2,399 में आता है, BSNL ने इस प्लान में सभी सर्किल के लिए बदलाव किया है। कंपनी ने इस प्लान की वैलिडिटी को बढ़ा दिया है। कंपनी में इस बदलाव से देशभर के बीएसएनएल यूजर्स को फायदा होगा। यह भी पढ़ें: Rs 50 से भी कम में ये Prepaid प्लान क्या कर रहे हैं ऑफर: एयरटेल, वोडाफोन और जियो के सस्ते प्लांस
BSNL दे रहा 2 महीने ज्यादा वैलिडिटी
बीएसएनएल (BSNL) के 2399 रुपये के सालाना प्रीपेड प्लान (BSNL Annual Prepaid Plan) पर ग्राहकों को 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस बार कंपनी ने अपने रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 60 दिन (2 महीने) बढ़ा दी है। दूसरे शब्दों में कहें तो बीएसएनएल (BSNL) के प्लान की अब कुल वैलिडिटी 425 दिनों की है। बीएसएनएल का यह ऑफर 19 नवंबर 2021 तक है। यह भी पढ़ें: नहीं आ रही आपके Account में LPG सब्सिडी तो तुरंत करें ये काम, फौरन आने लगेगा पैसा
बीएसएनएल (BSNL) के इस प्लान के और भी होंगे फायदे
बीएसएनएल (BSNL) के 2399 रुपये के प्लान के साथ आप किसी भी नेटवर्क पर मुफ्त कॉल प्राप्त कर सकते हैं। इस प्लान में प्रतिदिन 3GB डेटा मिलता है। हाई-स्पीड डेटा की सीमा समाप्त होने के बाद इंटरनेट 80 केबीपीएस पर चलेगा। साथ ही रोजाना 100 एसएमएस भेजने की सुविधा भी है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी के इस प्लान में फ्री बीएसएनएल ट्यून्स में 365 दिनों के बजाय 425 दिनों के लिए अनलिमिटेड गाने बदलने का विकल्प होगा। साथ ही अब EROS Now का कंटेंट 365 दिनों के बजाय 425 दिनों के लिए पेश किया जाएगा। यह भी पढ़ें: आधार कार्ड में पता करना है अपडेट तो सबसे पहले साथ रखें ये डॉकयुमेंट
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile