digit zero1 awards

BSNL ने पेश किया नया अनलिमिटेड ब्रॉडबैंड प्लान, यूज़र्स को हर दिन मिलेगा 10GB डाटा और फ्री कॉल्स

BSNL ने पेश किया नया अनलिमिटेड ब्रॉडबैंड प्लान, यूज़र्स को हर दिन मिलेगा 10GB डाटा और फ्री कॉल्स
HIGHLIGHTS

BSNL के इस प्लान का नाम 'Experience Unlimited BB 249' रखा गया है और इसके लिए यूज़र्स को हर महीने सिर्फ Rs. 249 का भुगतान करना होगा.

टेलीकॉम कंपनी BSNL ने अपने साथ ज्यादा से ज्यादा यूज़र्स जुड़ने के उद्देश्य से एक नया ब्रॉडबैंड प्लान पेश किया है. BSNL के इस प्लान का नाम 'Experience Unlimited BB 249' रखा गया है और इसके लिए यूज़र्स को हर महीने सिर्फ Rs. 249 का भुगतान करना होगा. इन शानदार प्रोडक्ट्स पर मिल रहा है बहुत ही भारी डिस्काउंट, डील का फ़ायदा उठायें.

BSNL के इसे अनलिमिटेड ब्रॉडबैंड प्लान के तहत यूज़र्स हर दिन 10GB डाटा डाउनलोड कर सकते हैं. इसके साथ ही BSNL यूज़र्स रात 9 बजे से सुबह 7 बजे तक किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉल्स कर सकते हैं. 

BSNL की इस ब्रॉडबैंड सेवा के तहत 2Mbps की स्पीड ऑफर की जा रही है. इस प्लान को अगर आप पाना चाहते हैं तो आप BSNL कस्टमर सर्विस सेंटर पर जाकर इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. साथ ही आप टोल फ्री नंबर – 1800 345 1500 पर कॉल करके भी  इस ऑफर के बारे में जान सकते हैं. इन शानदार प्रोडक्ट्स पर मिल रहा है बहुत ही भारी डिस्काउंट, डील का फ़ायदा उठायें.

सोर्स 

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo