BSNL दे रहा है Rs 249 और Rs 429 के रिचार्ज में 1GB डाटा प्रतिदिन
BSNL अपने प्लान्स में अनलिमिटेड वोइस कॉलिंग और 1GB डाटा प्रतिदिन ऑफर कर रहा है, इस प्लान के ज़रिए कंपनी Reliance Jio को टक्कर दे रही है. कंपनी इस साल 4G नेटवर्क भी लॉन्च करने जा रही है.
BSNL ने Reliance Jio के 4G डाटा बेनेफिट्स से निपटने के लिए नए डाटा ऑफर्स पेश किए हैं. कंपनी ने नया Rs 249 का रिचार्ज पेश किया है, जिसमे 1GB डाटा प्रतिदिन, अनलिमिटेड फ्री लोकल और STD कॉल्स मिल रही है, इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है. हालाँकि, फ्री कॉल्स का लाभ केवल BSNL के नेटवर्क पर भी मिलेगा और डाटा 3G की स्पीड पर चलेगा.
BSNL का कहना है कि यह नया स्पेशल टेरिफ वाउचर एक लिमिटेड पीरियड ऑफर है और यह केवल 25 अक्टूबर, 2017 तक मान्य है. कंपनी ने Rs 429 का रिचार्ज पैक भी ऑफ़र किया है, जिसमें अनलिमिटेड वोइस कॉलिंग और 1GB डाटा प्रतिदिन मिल रहा है, इस प्रीपेड प्लान की वैधता 90 दिनों की है. यह प्लान Jio के Rs 399 डाटा प्लान को टक्कर दे रहा है, जिसमें यूज़र्स को अनलिमिटेड कॉल्स और 1GB डाटा प्रतिदिन मिलता है और इस प्लान की वैधता 84 दिनों की है.
Jio Rs 149 के प्लान में अनलिमिटेड लोकल और STD कॉल्स तथा 2GB डाटा ऑफर करता है, जिसकी वैधता 28 दिनों की है. BSNL, Airtel और Idea जैसे ऑपरेटर्स नए लुभावने प्लान्स लाकर ग्राहकों को Jio से दूर करना चाहते हैं.
Jio का दावा है कि, लॉन्च के बाद से अब तक कंपनी ने 130 मिलियन सब्सक्राइबर्स को शामिल किया है और प्रतियोगियों में एक होड़ शुरू कर दी. कंपनी ने कई मोबाइल निर्माताओं के साथ साझेदारी करके 4G डाटा ऑफर भी दिए. रिपोर्ट्स की मानें तो BSNL इस साल के आखिर तक 4G नेटवर्क लॉन्च करेगा.