डाटामेल के साथ साझेदारी करके BSNL अब अपने यूजर्स को एक नई सेवा देना चाहता है. इस सेवा के माध्यम से आप 8 क्षेत्रीय भाषाओँ में ईमेल देख सकते हैं.
इस सेवा के माध्यम से आप अपना ईमेल ID डाटा मेल सेवा में खोल सकेंगे वो भी अपनी भाषा में… ये सेवा आपको गूगल प्लेस्टोर और एप्पल स्टोर दोनों पर ही एक ऐप के रूप में मिल जायेगी.
इससे पहले आई खबर के अनुसार, BSNL ने अपने यूजर्स के लिए के नया ऑफर पेश किया है. यह ऑफर कंपनी ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए यह ऑफर पेश किया है. इसके तहत कंपनी ने प्रीपेड ग्राहकों के लिए मुफ्त कॉल की पेशकश के साथ असीमित मुफ्त डेटा की पेशकश की है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Asus Zenfone Zoom Review in Hindi Video
कंपनी के इस ऑफर के तहत यूजर्स स्थानीय एवं STD (BSNL से BSNL) कॉल के साथ 300 MB डेटा सिर्फ Rs. 99 में दे रही है. इस प्लान की वैधता 28 दिन रखी गई है. ये दरें पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, असम, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र व राजस्थान में नेटवर्क के अंदर की कॉल्स के लिए रखी गई हैं. अन्य सर्किलों के लिए ये दरें Rs. 119 से Rs. 149 निर्धारित की गई है.
इसके साथ ही BSNL ने एक और ऑफर भी पेश किया है. इस नए ऑफर के तहत BSNL असीमित स्थानीय और STD कॉल्स दे रहा है वो भी अपने नेटवर्क से किसी भी दूसरे नेटवर्क पर, साथ ही 1GB डेटा की भी पेशकश की है. इसके लिए यूजर्स को Rs. 339 पे करने होंगे और इसकी अवधि 28 दिन रखी गई है.
इसे भी देखें: रिलायंस Jio अपने LYF स्मार्टफ़ोन यूजर्स को 1 साल के लिए फ्री दे सकता है 4G डाटा
इसे भी देखें: रिलायंस जिओ प्रीव्यू ऑफर: अब सोनी, विडियोकॉन और सैंसुई के 4G फोंस पर हुआ उपलब्ध