सबसे सस्ता सबसे धांसू; ये है BSNL का सालभर चलने वाला गजब प्लान, बेनेफिट देख खुशी से झूम उठे यूजर्स, आपके लिए कैसे बेस्ट?

Updated on 17-Dec-2024
HIGHLIGHTS

पिछले कुछ समय से सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL काफी सुर्खियों में है।

आज हम आपके लिए एक सालभर चलने वाला किफायती प्लान लेकर आए हैं।

अगर आप केवल अपनी BSNL SIM को एक्टिव रखने के लिए रिचार्ज करना चाहते हैं तो यह प्लान एकदम परफेक्ट है।

पिछले कुछ समय से सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL (भारतीय संचार निगम लिमिटेड) काफी सुर्खियों में है। यूजर्स बार-बार अपने मोबाइल फोन्स को बीएसएनएल प्लांस के साथ रिचार्ज कर रहे हैं और इसके रिचार्ज प्लांस की मांग और भी बढ़ती जा रही है।

जब से रिलायंस जियो और एयरटेल के प्लांस महंगे हुए हैं तब से लोगों ने बीएसएनएल की तरफ आना शुरू कर दिया है। आजकल ज्यादातर लोग दो SIM कार्ड्स का इस्तेमाल करते हैं, ऐसे में इस महंगाई के जमाने में सभी नंबरों को एक्टिव रखना एक बोझ जैसा बन गया है।

अगर आप भी एक BSNL नंबर इस्तेमाल करते हैं और कम बजट में एक अच्छे रिचार्ज प्लान की तलाश कर रहे हैं, तो आज हम आपके एक ऐसा ही प्लान लेकर आए हैं। यह बीएसएनएल प्लान 365 दिनों के लिए वैलिड रहता है। इस प्लान में इंटरनेट डेटा और फ्री कॉलिंग भी शामिल है। आइए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं।

BSNL का 365 दिनों वाला प्लान

बीएसएनएल का यह रिचार्ज प्लान 1198 रुपए का है और यह 365 दिनों तक चलता है। इस सालाना प्लान में कुल 36GB इंटरनेट डेटा उपलब्ध है जो हर महीने के लिए 3GB डेटा के तौर पर मिलता है। यानि इसमें आपको कोई डेली डेटा लिमिट नहीं मिलती। साथ ही इसमें आपको हर महीने 300 मिनट की फ्री कॉलिंग दी जाती है। इसके अलावा यह प्रीपेड रिचार्ज प्लान कुल 3600 SMS भी ऑफर करता है जो हर महीने के लिए 30 SMS के तौर पर मिलते हैं।

यह भी पढ़ें: साल 2024 की टॉप 10 सबसे धुआंधार वेब सीरीज; सब की सब एक ही OTT प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध, न्यू ईयर से पहले झटाझट देख डालें

अगर आप और भी कम बजट में रिचार्ज करना चाहते हैं तो आप 319 रुपए वाला प्लान चुन सकते हैं जो 65 दिनों की वैलीडिटी के साथ आता है। आइए इसके बेनेफिट्स के बारे में भी जान लेते हैं।

BSNL का 65 दिनों वाला प्लान

इस बीएसएनएल प्लान की कीमत 319 रुपए है। कंपनी इसमें 65 दिनों की वैलीडिटी के साथ किसी भी नेटवर्क पर फ्री अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा देती है। इस प्लान के तहत यूजर्स को कुल 10GB डेटा मिलताहै। अगर आपको ज्यादा डेटा की जरूरत नहीं पड़ती, तो यह बीएसएनएल प्लान आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। कम पैसों में अपना नंबर एक्टिव रखने के लिए यह प्लान सबसे अच्छा है। इसके अलावा, यहाँ ग्राहकों को 300 SMS भी ऑफर किए जा रहे हैं।

अगर आप केवल अपनी BSNL SIM को एक्टिव रखने के लिए रिचार्ज करना चाहते हैं तो ये दो प्लांस एकदम परफेक्ट हैं।

यह भी पढ़ें: 3 महीने की वैलिडीटी, 3GB डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और न जाने क्या क्या, सबसे शानदार है इस कंपनी का ये प्लान, बीएसएनएल से लेकर जियो तक को दे रहा मात

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :