भारत संचार निगम लिमिटेड की ओर से अपने यूजर्स को कई 4G प्रीपेड (Prepaid) प्लान्स (Plans) ऑफर किये जाते हैं। अगर हम मात्र अफोर्डेबल प्लान्स (Plans) की चर्चा करें तो आपको बता देते है कि कंपनी के पास इस श्रेणी में भी कई सबसे अच्छे और बेहद कम कीमत वाले प्रीपेड (Prepaid) 4G प्लान्स (Plans) हैं। हालाँकि एक बात यहाँ यह भी देखने वाली है कि बीएसएनएल (BSNL) के पास अभी पूरी तरह से 4G नेटवर्क नहीं है, इसके बावजूद भी कंपनी के पास अपने यूजर्स के लिए कई सबसे अच्छे प्रीपेड (Prepaid) प्लान्स (Plans) हैं जो 4G नेटवर्क पर काम करते हैं। यह प्लान्स (Plans) बीएसएनएल (BSNL) की ओर से सबसे अच्छे प्लान्स (Plans) के तौर पर पेश किये जाते हैं जिन्हें आप अपनी सेकेंडरी सिम में आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे भी पढ़ें: ये रहे Vodafone Idea (Vi) के सबसे कम कीमत में आने वाले तगड़े प्लान, Jio-Airtel के प्लान भी देखें
अगर आप किफायती 4G बीएसएनएल (BSNL) प्रीपेड (Prepaid) प्लान्स (Plans) की तलाश कर रहे हैं तो आइये हम आपको बता रहे हैं कम कीमत में आने वाले सबसे धांसू प्रीपेड (Prepaid) 4G प्लान्स (Plans) के बारे में जो आपको बीएसएनएल (BSNL) की ओर से ऑफर किये जा रहे हैं। इसे भी पढ़ें: iPhone 13 की भारतीय कीमत, iPhone 12 से कम या ज़्यादा? सेल और प्राइस से जुड़ी सभी जानकारी…
इस लिस्ट में सबसे पहले STV_49 का नंबर आता है, आपको बता देते हैं कि 49 रुपये की कीमत में आपको इस बीएसएनएल (BSNL) के प्लान (Plan) में 24 दिनों की वैलिडिटी (Validity) मिल रही है। इसके अलावा आपको इस बीएसएनएल (BSNL) के सबसे सस्ते प्रीपेड (Prepaid) 4G Plan में 100 मिनट की फ्री कॉलिंग (Calling) मिल रही है, इसके अलावा आपको इस प्लान (Plan) में 2GB डेटा के साथ 100 SMS भी फ्री में मिलते हैं जो आप किसी भी नेटवर्क पर आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।हालाँकि जो मिनट आपको मिल रहे हैं, उन्हें इस्तेमाल करने के बाद आपको 45 पैसे प्रति मिनट के हिसाब से चार्ज किया जाने वाला है। इसे भी पढ़ें: लॉन्च हुए Apple के Premium Phones iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max, देखें क्या है नया और कीमत
अगर हम इस प्लान (Plan) की चर्चा करें तो आपको बता देते है कि STV_99 में आपको 99 रुपये की कीमत में 22 दिनों की वैलिडिटी (Validity) मिल रही है, इसके अलावा प्लान (Plan) में आपको अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग (Calling) मिलती है, हालाँकि इसके अलावा आपको 99 SMS भी इस प्लान (Plan) के साथ मिलते हैं, इतना ही नहीं आपको इस प्लान (Plan) में पर्सनलाइज्ड रिंग टोन भी मिलती है। हालाँकि इस प्लान (Plan) में आपको डेटा के तौर पर कुछ भी नहीं मिल रहा है। इसे भी पढ़ें: iPhone 13 और iPhone 13 Mini में क्या है सबसे नया और सबसे खास, बिना सिम के हो जाएगी बातें, देखें डिटेल्स
अगर हम BSNL के STV_147 की चर्चा करें तो इस प्लान (Plan) में आपको 30 दिनों की वैलिडिटी (Validity) मिलती है, इतना ही नहीं बीएसएनएल (BSNL) के इस प्लान (Plan) में आपको 10GB डेटा ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा आपको बीएसएनएल (BSNL) के इस प्लान (Plan) में बीएसएनएल (BSNL) ट्यून्स का सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है। इतना ही नहीं इस प्लान (Plan) में आपको कॉलिंग (Calling) बेनेफिट्स मिल रहा है, हालाँकि आपको SMS के तौर पर इस प्लान (Plan) में कुछ नहीं मिल रहा है। इसे भी पढ़ें: Apple Watch 7 Series हुई लॉन्च, कीमत जानने से पहले इन सस्ती स्मार्टवॉच के बारे में भी जान लें
Note: यहाँ देखें एयरटेल, जियो, वोडाफोन आईडिया और बीएसएनएल के बेस्ट प्लान्स!