BSNL अन्य टेलिकॉम ऑपरेटर्स के साथ प्रतिस्पर्धा में बने रहने के लिए लगातार अपने प्रीपेड प्लान्स में बदलाव कर रहा है। BSNL सेवाओं में फ्री सब्सक्रिप्शन, OTT बेनिफिट्स प्रीपेड प्लान्स में अतिरिक्त डाटा ऑफर्स को शामिल कर चुका है। अब BSNL का नया कदम यूज़र्स को शायद पसंद न आए।
TelecomTalk की रिपोर्ट के मुताबिक, BSNL के प्लान्स में अब अनलिमिटेड कॉल्स का बेनिफिट नहीं मिलेगा। दरअसल, BSNL अब अपने Rs 186, Rs 429, Rs 485, Rs 666 और Rs 1,699 के प्लान्स में अब ट्रूली अनलिमिटेड कॉल्स नहीं ऑफर करेगा। यूज़र्स को हर रोज़ 250 फ्री आउटगोइंग मिनट्स दिए जाएंगे। इसका मतलब है यूज़र्स प्रतिदिन 4 घंटे के करीब फ्री कॉल्स का लाभ उठा सकते हैं।
250 मिनट्स की लिमिट पूरी होने के बाद यूज़र्स को बेस टैरिफ के अनुसार चार्ज देना होगा जो कि 1 पैसा प्रति सेकंड है। प्लान के अन्दर अगर यूज़र्स पूरे 250 मिनट का उपयोग नहीं करते हैं तो ये मिनट्स अगले दिन के खाते में नहीं जोड़े जाएंगे।
BSNL ने हाल ही में अभिनंदन-151 प्लान में बदलाव किए हैं। प्लान में अब 500MB अतिरिक्त डाटा ऑफर किया जा रहा है यानी कि यूज़र्स प्रतिदिन 1.5GB डाटा का उपयोग कर सकते हैं। प्लान की वैधता 24 दिनों की है हालांकि, लॉन्च के समय प्लान के साथ हर रोज़ 1GB डाटा ऑफर किया गया था।