BSNL Abhinandan Plan में 1 जीबी की जगह मिलेगा 1.5 जीबी डाटा
24 दिनों के बेनिफिट्स के साथ आता है प्लान
प्लान की वैधता है 180 दिन
टेलीकॉम कंपनी BSNL ने हाल ही अपने BSNL Abhinandan Plan में कुछ बदलाव किया है। BSNL Abhinandan Prepaid Recharge Plan में अब यूज़र्स को ज़्यादा डाटा मिलेगा। जी हाँ, अब 24 दिनों की वैधता के साथ आने वाले इस Prepaid Recharge Plan में यूज़र्स को कहीं ज़्यादा बेनिफिट्स मिलेंगे।
आपको बता दें कि इस BSNL Prepaid Recharge Plan को पिछले महीने ही अनलिमिटेड कॉल, 1 जीबी डाटा और 100 Free SMS के साथ लॉन्च किया गया था। इस Revised BSNL Abhinandan Plan BSNL Abhinandan Plan के बारे में ट्विटर पर जानकारी दी गई है।
जहां यूज़र्स को इस प्लान में बीएसएनएल 1 जीबी डाटा देता था वहीँ अब यूज़र्स को 1.5 जीबी डाटा मिलेगा। बीएसएनएल अभिनंदन प्रीपेड प्लान सभी बीएसएनएल सर्कल में उपलब्ध कराया गया है। इस नए बीएसएनएल प्लान को 180 दिनों की प्लान वैधता के साथ BSNL ने लिस्ट किया है।
इस 151 रुपये वाले प्लान में आपको लोकल, STD और रोमिंग कॉल मिलती है। प्लान में हुए बदलाव के बाद अब यूज़र्स 36 जीबी डाटा का लुत्फ़ उठा पाएंगे। रोज़ाना के 1.5 जीबी डाटा का इस्तेमाल करने के बाद 40Kbps की स्पीड से उसे डाटा मिलेगा। वहीँ प्लान के साथ मिलने वाले बेनिफिट्स आपको केवल 24 दिनों तक ही मिलेंगे। आपको बता दें कि यह प्लान प्रमोशनल ऑफर का हिस्सा है और 90 दिनों तक ही उपलब्ध रहेगा।