digit zero1 awards

BSNL ले आया नया जुगाड़, केवल 2 रुपये में लंबे समय तक Active रहेगा BSNL SIM? मिलेंगे ये तोडू बेनेफिट, Jio और Airtel की बढ़ी टेंशन

BSNL ले आया नया जुगाड़, केवल 2 रुपये में लंबे समय तक Active रहेगा BSNL SIM? मिलेंगे ये तोडू बेनेफिट, Jio और Airtel की बढ़ी टेंशन
HIGHLIGHTS

BSNL ने अपने 90 दिन की वैलिडीटी वाले प्लान को पेश कर दिया है।

बीएसएनएल के इस प्लान में दिन का खर्च केवल 2 रुपये के आसपास है।

यहाँ इस नए mobile tariff plan की डिटेल्स को देखा जा सकता है।

BSNL की ओर से एक निर्धारित सर्कल के लिए 1 जनवरी, 2025 को एक नए Mobile Tariff Plan को पेश किया था। इसके अलावा कंपनी ने अपने prepaid और postpaid Recharge Plans की Updated List को अपने X Account से शेयर भी किया था। बीएसएनएल के बहुत से रिचार्ज प्लांस इस लिस्ट के अनुसार ऐसे हैं जो बीएसएनएल के सभी सर्कल में मिल रहे हैं और मिलते रहने वाले हैं। इसका मतलब है कि आप इन प्लांस का लाभ देश में किसी भी सर्कल में उठा सकते हैं। आइए अब बीएसएनएल के 90 दिन की वैलिडीटी वाले सस्ते प्लान के बेनेफिट आदि देख लेते हैं।

बीएसएनएल का 90 दिन की वैलिडीटी वाला सस्ता प्लान

बीएसएनएल के पास 90 दिन की वैलिडीटी वाला एक बेहद सस्ता प्लान है, इस प्लान में आपको दिन का केवल और केवल 2 रुपये ही खर्च करना होता है। इस प्लान की कीमत केवल 201 रुपये के आसपास है। आइए अब जानते है कि बीएसएनएल के इस प्लान के साथ आपको 90 दिन की वैलिडीटी के अलावा और क्या क्या मिलता है।

यह भी पढ़ें: Reliance Jio ने सियाचिन में भी रच दिया इतिहास, ग्राहकों के साथ साथ सेना के जवानों को भी कर दिया गद गद… ये है Mukesh Ambani नया तोहफा

बीएसएनएल के इस प्लान को देखते हैं तो यह प्लान कंपनी की ओर से आपको इंडिया में किसी भी नंबर पर 300 मिनट की कॉलिंग ऑफर करता है। इसके अलावा बीएसएनएल के इस प्लान में आपको 6GB डेटा दिया जा रहा है, प्लान के साथ कंपनी आपको 99 SMS का लाभ भी प्रदान करती है। यह प्लान अपने आप में कम कीमत में एक दमदार रिचार्ज प्लान कहा जा सकता है।

BSNL के रिचार्ज प्लांस के लिए क्लिक करें!

अन्य ग्राहकों के लिए एक अन्य प्लान भी है, जो 90 दिन की वैलिडीटी के साथ 411 रुपये की कीमत में मिलने वाला है। प्लान आपको Unlimited Free Calling ऑफर करता है। इसके अलावा प्लान में आपको रोमिंग भी देशभर में फ्री में मिलती है। इसके अलावा इस प्लान में आपको 2GB डैलट डेटा के साथ 100 SMS भी डेली फ्री मिलते हैं। यह प्लान ग्राहकों को ज्यादा पसंद आ सकता है।

Jio भी लॉन्च कर चुका है एक सस्ता प्लान

अगर Jio की बात करें तो कंपनी ने अभी हाल ही में मात्र 49 रुपये की कीमत में आने वाला एक नया प्लान ऑफर किया है। इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड डेटा की पेशकश की जा रही है। हालांकि, इस डेटा पर FUP लिमिट भी कंपनी की ओर से लगाई गई है।

इस लिमिट को देखते हैं तो आपको इस प्लान में एक दिन के लिए केवल और केवल 25GB डेटा ही दिया जाता है। इसका मतलब है कि अगर आप 24 घंटे के अंदर इस प्लान में इस डेटा की खपत कर लेते हैं तो या इससे पहले भी कर लेते हैं तो इंटरनेट स्पीड घरकर 40Kbps मात्र रह जाती है।

यह भी पढ़ें: Aashram Season 4: जल्द MX Player पर दस्तक दे सकती है Baba Nirala की आश्रम, मसालेदार वीकेंड के लिए OTT पर देखें ये 7 बेहतरीन क्राइम थ्रिलर Web Series

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo