भारत संचार निगम लिमिटेड यानी (BSNL (बीएसएनएल)) की ओर से अपने एक नए प्लान को पेश कर दिया है, हालाँकि बीएसएनएल के पास सभी श्रेणियों में काफी ज्यादा प्लान्स हैं जो किसी भी निजी टेलीकॉम कंपनी को खड़े खड़े मात देने में सक्षम हैं लेकिन बीएसएनएल के इस नए प्लान्स के आगे तो सभी ने अपने सिर झुका लिए हैं। कंपनी ने अपने प्लान्स की लिस्ट यानी अपने पोर्टफोलियो में एक नए प्लान को शामिल कर लिया है, यह एक लॉन्ग टर्म प्लान है जो बिना किसी डेली डेटा लिमिट के आपको हाई-स्पीड डेटा प्रदान करता है, इसके अलावा इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और अन्य बहुत कुछ मिलता है। आप इस प्लान में मात्र जी भर डेटा का ही नहीं बल्कि जी भर के फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग का भी लाभ ले सकते हैं। आइये अब एक नजर डालते हैं कि आखिर BSNL (बीएसएनएल) की ओर से इस प्लान में आपको क्या मिल रहा है। यह भी पढ़ें: क्या नकली है आपका Aadhaar Card? बस एक मिनट में करें पता
जैसे कि आपको पता ही है कि BSNL (बीएसएनएल) की ओर से इस प्लान को कंपनी ने 1,999 रुपये की कीमत में एक साल के लिए पेश किया है। इस प्लान में आपको 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ अच्छे खासे बेनेफिट्स मिल रहे हैं। सबसे पहले आपको बता देते हैं कि बीएसएनएल के इस डेटा प्लान (Data Plan) में आपको 600GB डेटा मिलता है। हालाँकि यह डेटा आपको इस वैलिडिटी के लिए ही नहीं मिल रहा है, इसमें आपको कोई भी लिमिट नहीं मिल रही है, इसका मतलब है कि आप किसी भी समय अपने इस डेटा को खर्च कर सकते हैं, आपको किसी भी वैलिडिटी के ख़त्म होने या अपने डेली लिमिट का ध्यान रखने की जरूरत इस प्लान में नहीं है। हालाँकि अगर आप चाहते हैं तो इस डेटा को आप एक साल भी चला सकते हैं. इसके अलावा अन्य बेनेफिट्स में आपको किसी भी नेटवर्क पर इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग दी जा रही है। इसके अलावा आपको डेली 100 SMS भी मिलते हैं। यह भी पढ़ें: APPLE के नए IPHONES लॉन्च होते ही सस्ते हुए कई IPHONE मॉडल, एक झलक में देखें नई कीमतें
आइये अब एक नजर डालते हैं कि आखिर क्या जियो (Jio) और एयरटेल (Airtel) के पास भी ऐसे ही प्लान्स हैं जो आपको इस तरह के बेनेफिट्स देते हैं या बीएसएनएल ने सभी को मात देते हुए अपने आप को एक बड़ी जगह पर स्थापित कर लिया है। देखते हैं! यह भी पढ़ें: Samsung फैंस की बल्ले-बल्ले! 6000mAh बैटरी वाला सस्ता फोन अब मिल रहा है और भी सस्ते में
यह एक सालाना (Annual Recharge Plan) है, जो आपको 365GB डेटा के साथ उसी यानी 365 दिनों की वैलिडिटी (Validity) के साथ मिल रहा है, इस प्लान में आपको एक साल के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और जियो (Jio) (Reliance Jio) एप्स का फ्री एक्सेस भी मिल रहा है। यह भी पढ़ें: Vi VS Airtel: केवल 79 रुपये वाले प्लान में कौन है विजेता, देखें दोनों प्लान्स की तुलना
एयरटेल (Airtel) के पास भी एक ऐसा हनी प्लान है जो आपको 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ मिलता है, इसके अलावा इस प्लान में आपको मात्र 24GB डेटा ही मिलता है, हालाँकि इस प्लान में आपको किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा डेली SMS की सुविधा भी मिलती है। यह भी पढ़ें: 300 रुपये से भी कम में डेली 4GB डेटा देकर Jio-Airtel को ललकार रहा Vi (Vodafone Idea), देखें प्लान (Plan)
इस प्लान की कीमत 1,499 रुपये है, इसके अलाव एस प्लान में भी आपको 24GB डेटा ही मिलता है, लेकिन आपको इस प्लान में भी किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलता है। साथ ही आपको SMS का लाभ भी मिलता है। यह भी पढ़ें: BSNL अपने यूजर्स को दे रहा है सबसे तगड़े और अफोर्डेबल प्लान्स (Plans), देखें कैसे हैं Airtel-Jio व Vodafone Idea से शानदार
अब अगर इन प्लान्स को देखते हैं तो आपको साफ़ नजर आ रहा होगा कि आपके लिए BSNL (बीएसएनएल) कितना तगड़ा प्लान लेकर आई है। अगर आप इस प्लान को लेना चाहते हैं तो आप बड़ी ही आसानी से BSNL (बीएसएनएल) के इस लॉन्ग टर्म प्लान को ले सकते हैं। इसके अलावा इसके साथ मिल रहे बेनेफिट्स का भी लाभ उठा सकते हैं।
Jio (रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने इस हफ्ते की शुरुआत में अपने नए प्रीपेड प्लान (Prepaid Plan) (Prepaid Plans) लॉन्च किए हैं, यह रिचार्ज प्लान (Recharge Plans) कंपनी की ओर से बिना किसी डेली लिमिट (No Daily Limit) के आते हैं, अर्थात् इन प्लान्स (Plans) में टेल्को ने नोट किया कि 'कोई दैनिक सीमा नहीं है।' ये प्लान्स (Plans) 127 रुपये से शुरू ओते हैं और 2397 रुपये तक इनकी कीमत जाती हैं। टेल्को ने एक नया मासिक प्रीपेड प्लान (Prepaid Plan) भी पेश किया है, जिसकी वैलिडिटी (Validity) 30 दिनों की है, अन्य प्लान्स (Plans) के विपरीत जो मासिक ब्रैकेट में फिट होती है जो 28 दिनों की वैलिडिटी (Validity) के साथ आते हैं। नए प्रीपेड प्लान (Prepaid Plan) Jio के फ्री एप्स के सूट के साथ भी आते हैं, अर्थात् आपको जियो (Reliance Jio) के फ्री एप्स का लाभ भी इन प्लान्स (Plans) के साथ मिलता है जैसे आपको इन रिचार्ज प्लान्स (Plans) के साथ JioTV, JioCinema, JioNews और अन्य एप्स का एक्सेस भी मिलता है। सभी प्लान Jio ऐप्स के साथ अनलिमिटेड कॉल्स (unlimited Calls) (Unlimited Calls) की सुविधा भी देते हैं। यह भी पढ़ें: BSNL के सबसे शानदार 2GB, 3GB डेली डेटा प्लान्स आते हैं 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ, देखें कैसे देते हैं एयरटेल-जियो और Vodafone Idea को टक्कर
आइये अब जानते है कि आखिर जियो (Reliance Jio) की ओर से ऐसे कौन से प्लान्स (Plans) लॉन्च किये गए हैं, जो आपको इतना अकुछ देते हैं और जिनमें डेली डेटा लिमिट की कोई चिंता आपको नहीं करनी है, आप जब चाहे तब अपने अनुसार डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा कैसे जियो (Reliance Jio) के यह प्लान्स (Plans) एयरटेल और Vi को टक्कर दे रहे हैं। आइये जानते हैं सभी प्लान्स (Plans) के बारे में जो रिलायंस जियो (Reliance Jio) की ओर से लॉन्च किये गए हैं, विस्तार से…!
यह भी पढ़ें: 300 रुपये से भी कम में डेली 4GB डेटा देकर Jio-Airtel को ललकार रहा Vi (Vodafone Idea), देखें प्लान (Plan)
Note: यहाँ देखें एयरटेल, जियो, वोडाफोन आईडिया और बीएसएनएल के बेस्ट प्लान्स!