BSNL यूजर्स के लिए खुशखबरी! इन शहरों में सबसे पहले शुरू होगा 5G, कंपनी ने किया कन्फर्म

BSNL यूजर्स के लिए खुशखबरी! इन शहरों में सबसे पहले शुरू होगा 5G, कंपनी ने किया कन्फर्म

BSNL 5G के लिए यूजर्स को अब ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. कंपनी जल्द 5G नेटवर्क यूजर्स को उपलब्ध करवाने वाली है. यानी BSNL भी Jio, Airtel और Vodafone Idea के नक्शेकदम पर चल रही है. रिपोर्ट की माने तो सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL अपनी 5G सर्विस लॉन्च करने की तैयारी में है.

केंद्रीय टेलीकॉम मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के हालिया ऐलान के मुताबिक, BSNL का 5G रोलआउट जून 2025 से शुरू हो सकता है. इसके साथ ही, BSNL के CMD रॉबर्ट जे. रवि ने इस बात का खुलासा किया है कि 5G सर्विस सबसे पहले किन शहरों में दस्तक देगी. इससे लाखों यूजर्स को फायदा मिलेगा.

पहली लॉन्चिंग कहां?

रॉबर्ट जे. रवि के मुताबिक, BSNL की 5G सर्विस अगले कुछ महीनों में चुनिंदा शहरों में शुरू होगी. सबसे पहले दिल्ली में यह नेटवर्क लॉन्च होगा, जहां नेटवर्क-एज-ए-सर्विस (NaaS) मॉडल का इस्तेमाल किया जाएगा. रवि ने कहा कि कंपनी इसे जल्द से जल्द शुरू करने की कोशिश में है. इसके बाद बाकी शहरों में भी तेजी से रोलआउट होगा.

यह भी पढ़ें: साइबर स्कैम होते ही सबसे पहले करें ये काम, मिल जाएंगे फ्रॉड में गए पैसे, ज्यादातर लोगों को नहीं है पता

खास बात यह है कि पिछले साल दिल्ली में BSNL ने लोकल वेंडर्स के साथ मिलकर 5G का पायलट टेस्ट किया था. यह इसकी तैयारी का हिस्सा था. इस रोलआउट को Tata Consultancy Services (TCS) और Center for Development of Telematics (C-DoT) मिलकर मैनेज करेंगे. ये BSNL के लिए 1 लाख नए 4G मोबाइल टावर भी लगा रहे हैं.

प्राइवेट कंपनियों से टक्कर

CMD रवि ने बताया कि 5G टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री और कम्युनिटी दोनों के लिए फायदेमंद होगी, खासकर ग्रामीण इलाकों में. 5G लॉन्च के बाद BSNL कनेक्टिविटी के मामले में Jio, Airtel और Vi जैसी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों को बेहतर टक्कर दे सकेगा. पिछले साल के बजट में सरकार ने BSNL को मजबूत करने के लिए 80,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का फंड दिया था. यह दिखाता है कि सरकार इसे कितनी गंभीरता से ले रही है.

4G के 1 लाख टावर जून 2025 तक पूरे होने के बाद, 5G में शिफ्ट तेजी से होगी—बस एक सॉफ्टवेयर अपग्रेड और कुछ हार्डवेयर ट्विक्स के साथ. BSNL का फोकस सिर्फ शहरों तक सीमित नहीं है—ये ग्रामीण इलाकों में भी कनेक्टिविटी का गेम चेंजर बन सकता है. NaaS मॉडल के जरिए कंपनी लागत कम रखते हुए तेज सर्विस देना चाहती है.

यह भी पढ़ें: BFF को खोजने से Incognito Mode तक.. ज्यादातर लोगों को नहीं पता WhatsApp की ये 6 सीक्रेट टिप्स और ट्रिक्स

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo