बीएसएनएल 5जी का इंतज़ार खत्म, सामने आई BSNL 5G की लॉन्च टाइमलाइन, इस दिन होगी एंट्री? टेंशन में आए जियो और एयरटेल

बीएसएनएल 5जी का इंतज़ार खत्म, सामने आई BSNL 5G की लॉन्च टाइमलाइन, इस दिन होगी एंट्री? टेंशन में आए जियो और एयरटेल
HIGHLIGHTS

बीएसएनएल 5जी की लॉन्च टाइमलाइन सामने आई है।

BSNL जल्द ही अपने 5G को पेश कर सकता है।

अभी के लिए कंपनी अपने 4G को यूजर्स को देना शुरू कर चुकी है।

BSNL 5G सेवा को लेकर आपका इंतज़ार मानो अब समाप्ति पर ही है, असल में, सरकारी टेलीकॉम कंपनी के 5G को लेकर कुछ जानकारी सामने आ रही है। केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने BSNL की 5G रोलआउट को लेकर एक महत्वपूर्ण अपडेट दिया है। वर्तमान में, BSNL के 4G नेटवर्क को मजबूत करने के लिए देशभर में मोबाइल टावर लगाए जा रहे हैं, आंकड़ों के अनुसार कंपनी अभी तक लगभग लगभग 75,000 से अधिक नए 4G टावर लगा चुकी है, और कंपनी का लक्ष्य इसे अगले कुछ महीनों में 100,000 और 4G टावर तक ले जाने की जानकारी भी सामने आई थी। ये टॉवर की एक समय पर BSNL की 5G सेवा की शुरुआत के लिए रास्ता तैयार करेंगे।

भारत में कब तक शुरू हो सकती है BSNL 5G सेवा, देख लो टाइमलाइन

मंत्री सिंधिया ने पुष्टि की है कि BSNL के सभी 100,000 4G साइट्स मई से जून 2025 तक चालू हो जाएंगी। इसके बाद 4G से 5G में ट्रांसफर भी शुरू हो जाने वाला है, ऐसे में इसे एक हिंट के तौर पर देखा जा रहा है, इसका मतलब है कि हो सकता है कि BSNL 5G को देश में जून के महीने तक पेश कर दिया जाए? यह अपडेट विभाग ने अपने आधिकारिक X हैंडल के माध्यम से शेयर किया है। गौरतलब हो कि पिछले साल सरकार ने भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) को फिर से उठाकर कंपनी को बनाए रखने के लिए 80,000 करोड़ रुपये से अधिक आवंटित किए थे।

यह भी पढ़ें: 200MP कैमरा वाला Samsung का सबसे धाकड़ फोन हो गया सस्ता, धड़ाम करके गिरा प्राइस, खरीदने के लिए नोट कर लें अड्रेस

सरकार ने क्यों किया था इतना खर्च?

इन फंड्स का उद्देश्य BSNL के नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाना है। कंपनी अपने नेटवर्क को तेजी से अपग्रेड कर रही है, और जहां यह 3G सेवाएं चलाती है, वहां 3G सेवाओं को स्टेप स्टेप करके खत्म कर रही है और लोगों को 4G पर अपग्रेड करने के लिए प्रेरित भी कर रही है, इसके अलावा ऐसा भी देखा जा रहा है कि जल्द ही कंपनी इन सभी को 5G भी मुहैया करा देने वाली है। वर्तमान में, BSNL की 4G सेवाएं देशभर के सभी टेलीकॉम सर्कल्स में उपलब्ध हैं, और कंपनी अतिरिक्त टावरों की स्थापना के माध्यम से अपनी 4G उपस्थिति बढ़ाने के लिए बहुत अधिक काम भी कर रही है। नेटवर्क में सुधार के साथ, निजी टेलीकॉम ऑपरेटरों के उपयोगकर्ता BSNL की सेवाओं की ओर बढ़ सकते हैं।

BSNL के यूजर्स की बढ़ सकती है संख्या?

पिछले साल जुलाई में निजी टेलीकॉम कंपनियों द्वारा रिचार्ज प्लांस के दाम जब बढ़ाए गए थे, तो इससे बीएसएनएल का बड़ा फायदा हुआ था, असल में रिचार्ज प्लांस के दाम न बढ़ाने के कारण यूजर्स निजी कंपनियों का साल छोड़कर बीएसएनएल के पास आए थे। ऐसे में ऐसा माना जा रहा है कि जैसे ही देश में 5G सेवा की शुरुआत हो जाती है, वैसे ही कंपनी के यूजर बेस में भी बड़ा इजाफा हो सकता है।

अगर ऐसा होता है तो Reliance Jio और Airtel की टेंशन बढ़ेगी

हमने देखा है कि जब पिछले साल Reliance Jio और Airtel के साथ Vodafone Idea ने अपने Recharge Plans के दाम बढ़ाए थे, तो बीएसएनएल के यूजर बीएसई में बड़ा इजाफा हुआ था। अब अगर BSNL की 5G सेवा जून, 2025 के आसपास तक पेश की जाती है तो जाहिर है कि Reliance Jio और Airtel को बड़ी दिक्कत हो सकती है। क्योंकि हम आपको पहले ही बता चुके है कि BSNL को 5G के आने से यूजर बेस में इजाफा होकर, कंपनी का बड़ा फायदा होने वाला है। अब देखना होगा कि आखिर ऐसा होता है या नहीं।

यह भी पढ़ें: क्रिकेट लवर्स की तो निकाल पड़ी! सबसे सस्ते प्लांस में फ्री JioHotstar, पहला वाला प्लान देखकर तो खुशी से झूम उठे यूजर्स

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 9 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo