सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) यूजर्स को प्राइवेट कंपनियों की तरह कई प्लान ऑफर कर रही है। कंपनी के कुछ प्लान्स भी हैं जो Jio और Airtel को प्रतिस्पर्धा देने में पूरी तरह से सक्षम हैं। यह भी कहा जा सकता है कि जियो (Jio) और एयरटेल (Airtel) के प्लान बीएसएनएल (BSNL) के आगे कुछ फीके से लगते हैं। बीएसएनएल (बीएसएनएल/BSNL) का 599 रुपये वाला प्लान यूजर्स को रोजाना 5GB डेटा देता है। हालांकि, अगर Jio और Airtel की बात करें तो यह 599 रुपये के प्लान में 2GB डेली डेटा देते हैं। लेकिन आइए जानें कि बीएसएनएल, जियो और एयरटेल में से कौन सा प्लान बेस्ट है। यह भी पढ़ें: Reliance Jio का धांसू प्लान, Airtel-Vodafone idea के पास नहीं है ऐसा धाकड़ प्लान
इस प्लान में यूजर्स को रोजाना 5GB डेटा मिलता है। किसी भी नेटवर्क में कॉलिंग की सुविधा के साथ यह प्लान आपको काफी पसंद आने वाला है। साथ ही रोजाना 100 एसएमएस भी इस प्लान में आपको मिलते हैं। साथ ही Zing App का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है। इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है। यह भी पढ़ें: Google ने ये आठ खतरनाक ऐप्स किए बैन जो लगातार खा रहे थे यूजर्स का पैसा, प्ले स्टोर से भी हटाए गए
एयरटेल के इस प्लान में प्रतिदिन 2GB डेटा मिलता है। साथ ही रोजाना 100 एसएमएस भी दिए जा रहे हैं। किसी भी नेटवर्क पर कॉल करने की सुविधा के साथ आपको यह प्लान काफी पसंद आएगा। इसके अलावा, Disney+ Hotstar और Prime Video मोबाइल एडिशन का फ्री सब्सक्रिप्शन भी आपको मिल रहा है। इस प्लान की वैलिडिटी 56 दिनों की है। यह भी पढ़ें: Disney+ Hotstar का सब्स्क्रिप्शन चाहते हैं लेकिन फ्री तो ये रीचार्ज हैं आपके लिए, Jio, Airtel और Vodafone की नई पेशकश
जियो के प्लान में यूजर्स को रोजाना 2GB डाटा ऑफर किया जा रहा है। किसी भी नेटवर्क पर कॉल करने के लाभ भी आपको इसमें मिल रहा है। साथ ही रोजाना 100 एसएमएस भी दिए जा रहे हैं। इसके अलावा जियो ऐप का फ्री सब्सक्रिप्शन भी ऑफर किया जा रहा है। इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है। यह भी पढ़ें: WhatsApp यूजर्स के लिए चेतावनी: इस बड़े फ्रॉड से बचें वरना बैंक अकाउंट में नहीं बचेगा एक भी पैसा