OMG! आई गई धाकड़ खबर Jio-Airtel-Vi को टक्कर देने देश भर BSNL 4G जल्द होगा लॉन्च, देखें टाइम

Updated on 02-Dec-2021
HIGHLIGHTS

सरकारी स्वामित्व वाली दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल (BSNL)) ने अगले साल सितंबर तक देश भर में अपनी 4G सेवाओं (Services) को शुरू करने की घोषणा की है

टेल्को (BSNL) को लगभग 900 करोड़ रुपये का राजस्व मिलेगा

पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, दूरसंचार राज्य मंत्री ने टेल्को (BSNL) द्वारा 4G रोलआउट के बारे में एक पूछताछ में कहा कि बीएसएनएल (BSNL) ने अपनी 4G सेवाओं (Services) के Pan-India रोलआउट के लिए सितंबर 2022 की समयसीमा दी है

सरकारी स्वामित्व वाली दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल (BSNL)) ने अगले साल सितंबर तक देश भर में अपनी 4G सेवाओं (Services) को शुरू करने की घोषणा की है और संसद में यह सूचित किया गया है कि राज्य के स्वामित्व वाली टेल्को (BSNL) को लगभग 900 करोड़ रुपये का राजस्व मिलेगा। सभी अफवाहों को खारिज करते हुए, संचार राज्य मंत्री देवुसिंह चौहान ने लोकसभा में एक लिखित उत्तर में कहा है कि दो दूरसंचार कंपनियों बीएसएनएल (BSNL) और महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल (MTNL)) के विनिवेश की कोई योजना नहीं है। यह जानकारी टेलिकॉमटॉक के माध्यम से सामने आ रही है। 

यह भी पढ़ें: BSNL यूजर्स को 107 रुपये के रिचार्ज प्लान में मिल रहे अनलिमिटेड लाभ, Jio-Vi-Airtel की छुट्टी 

बीएसएनएल (BSNL) 4G सेवाओं (Services) को शुरू करने की योजना

पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, दूरसंचार राज्य मंत्री ने टेल्को (BSNL) द्वारा 4G रोलआउट के बारे में एक पूछताछ में कहा कि बीएसएनएल (BSNL) ने अपनी 4G सेवाओं (Services) के Pan-India रोलआउट के लिए सितंबर 2022 की समयसीमा दी है। उन्होंने आगे कहा कि देश भर में टेल्को (BSNL) की 4G सेवाओं (Services) के रोलआउट से अनुमान के अनुसार ऑपरेशन के पहले वर्ष में लगभग 900 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त होगा।

यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि भारतीय कंपनियों के लिए जो बीएसएनएल (BSNL) के आगामी 4G टेंडर में भाग लेने के इच्छुक थे, टेल्को (BSNL) ने प्रूफ ऑफ कॉन्सेप्ट (पीओसी) के लिए एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट आमंत्रित किया था। इससे पहले सरकार ने दोनों दूरसंचार कंपनियों – बीएसएनएल (BSNL) और एमटीएनएल (MTNL) के लिए एक योजना शुरू की थी। इस योजना में 4G सेवाओं (Services) के लिए स्पेक्ट्रम का प्रशासनिक आवंटन शामिल था। 

लोकप्रिय सरकारी स्वामित्व वाली टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) अपने यूजर्स के लिए कई प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) लेकर आई है। भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल (BSNL)) उन उपयोगकर्ताओं के लिए कई बजट अनुकूल प्रीपेड (Prepaid) प्लांस (Plans) लेकर आया है जो विभिन्न अल्पकालिक प्लांस (Plans) की तलाश करते रहते हैं। इन पैक (Packs) की वैलिडिटी (validity) 28 दिनों तक की होती है। लेकिन लंबी अवधि के पैक (Pack) जैसे लाभ इन प्लांस (Plans) में आपको मिल रहे हैं। BSNL के ये प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) केवल 200 रुपये के बजट में उपलब्ध हैं। आइए अब जानते है कि आखिर कौन से BSNL Recharge Plan आपको सबसे ज्यादा पसंद आने वाले हैं। 

यह भी पढ़ें: इतनी महंगाई में भी 5000 रूपये में ये स्मार्टफोन कर सकते हैं आपकी ज़रूरत पूरी, देखें कुछ बढ़िया ऑप्शन्स

बीएसएनएल (BSNL) 97 रुपये वाला प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan)

यह प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) कुल 18 दिनों के लिए वैलिड है।
इस BSNL रिचार्ज (Recharge) के साथ रोजाना (Daily) 2GB डेटा (Data) ऑफर (offer) किया जा रहा है।
हालांकि इतना ही नहीं आपको इस प्लान (Plan) के साथ अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग (Calling) भी मिल रही है। 

बीएसएनएल (BSNL) 99 रुपये वाला प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan)

इस प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) में किसी भी नेटवर्क (Network) पर अनलिमिटेड (Unlimited) कॉल (Call) का फायदा मिलता है।
इस Recharge pack की वैलिडिटी (validity) 22 दिनों की है।
हालाँकि, प्लान (Plan) किसी भी डेटा (Data) लाभ या मुफ्त (Free) एसएमएस (SMS) लाभों के साथ नहीं आता है। 

यह भी पढ़ें: केवल 44 रूपये के अंतर में Jio का यह रिचार्ज दे रहा है 42GB एक्स्ट्रा डाटा, 84 दिन की वैधता के साथ

118 रुपये प्रीपेड (Prepaid) वाला BSNL Recharge Plan

बीएसएनएल (BSNL) का यह प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) यूजर्स को रोजाना (Daily) 0.5GB डेटा (Data) ऑफर (offer) करता है।
पैक (Pack) की वैलिडिटी (validity) 26 दिनों की है।
इस प्लान (Plan) में आपको कुल 13GB इंटरनेट (Internet) पूरी वैलिडिटी (validity) में मिलता है। 
इसके अलावा प्लान (Plan) में आपको डेली फ्री 100SMS  और अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग (Calling) बेनिफिट भी मिलता है। 

187 रुपये का BSNL प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan)

इस प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) में यूजर्स को रोजाना (Daily) 2GB डेटा (Data) मिलेगा।
इसके अलावा इस रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) की वैलिडिटी (validity) 28 दिन की है।
इतना ही नहीं इस प्रीपेड (Prepaid) रिचार्ज (Recharge) में BSNL की ओर से आपको 56GB इंटरनेट (Internet) पूरी वैलिडिटी (validity) के लिए मिलता है। 
इसके अलावा इस Recharge Plan में अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग (Calling) और फ्री एसएमएस (SMS) बेनिफिट्स भी मिलते हैं। 

बीएसएनएल (BSNL) के साथ, रिलायंस (Reliance) जियो (Jio) और एयरटेल (Airtel) 200 रुपये के दो प्रीपेड (Prepaid) बजट लेकर आए हैं। एयरटेल (Airtel) और जियो (Jio) दोनों क्रमशः 199 रुपये और 148 रुपये के प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) पेश करते हैं। जियो (Jio) प्लान (Plan) जियो (Jio) सिनेमा, जियो (Jio) टीवी सहित सभी जियो (Jio) ऐप के मुफ्त (Free) लाभ प्रदान करते हैं। 

यह भी पढ़ें: इस Weekend अमेजन पर पाएं धांसू डील्स, कम दाम में खरीदें बढ़िया प्रोडक्ट्स

Note: यहाँ देखें एयरटेल, जियो, वोडाफोन आईडिया और बीएसएनएल के बेस्ट प्लान्स!

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :