सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) साल 2022 में भी अपने ग्राहकों को फिर से 4G सिम (SIM) कार्ड दे रही है। बीएसएनएल (BSNL) ने नए और मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी यूजर्स के लिए 31 मार्च, 2022 तक फ्री 4G सिम (SIM) ऑफर लॉन्च किया है। इस ऑफर को 31 मार्च 2022 तक बढ़ा दिया गया है। बीएसएनएल (BSNL) सिम (SIM) लेने के इच्छुक ग्राहकों को केवल प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) रिचार्ज (Recharge) के लिए भुगतान करना होगा, लेकिन उन्हें बीएसएनएल (BSNL) 4G सिम (SIM) मुफ्त मिलेगा।
https://twitter.com/KeralaTelecom/status/1478430072457420802?ref_src=twsrc%5Etfw
देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी यानि भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) धीरे-धीरे पूरे भारत के विभिन्न सर्किलों में अपनी 4G सेवाएं शुरू करने की तैयारी कर रहा है। हालांकि एक कमी यहाँ नजर आ रही है कि अभी तक औपचारिक रूप से देश में अपनी सेवाओं की घोषणा नहीं की है। इसने देश भर में अपने 4G नेटवर्क की तैनाती भी पूरी नहीं की है। अब, एक नई रिपोर्ट सामने आ रही है जो बताती है कि टेलीकॉम दिग्गज भारत में स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) यानि 15 August को 4G सेवाओं को लॉन्च कर सकता है।
यह भी पढ़ें: OnePlus TV Y1S, Y1S Edge की सेल शुरू, कम कीमत में पावर-पैक्ड हैं फीचर
बीएसएनएल अपने प्रौद्योगिकी भागीदार के रूप में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के साथ मिलकर 4G सेवाएं पेश करने की तैयारी में है। यह पहली बार होगा कि भारतीय प्रौद्योगिकी का उपयोग 4G सेवाओं के लिए किया जाएगा, यह जानकारी कंपनी के आधिकारी की ओर से दी गई है। इस खबर से Reliance Jio को बड़ा झटका लग सकता है, असल में आपको बता देते है कि अभी हाल ही में Jio के बेहद ही ज्यादा यूजर्स ने Reliance Jio का साथ छोड़ दिया है।
जहां 2016 में अपने लॉन्च के बाद से Reliance Jio लगातार अपने subscriber base को निरंतर बढ़ा रही थी, वहाँ Reliance Jio को एक नए मोड़ में Reliance Jio ने अपने लगभग 1.29 करोड़ यूजर्स को खो दिया है, यानि लगभग 1 करोड़ से भी ज्यादा यूजर्स ने Reliance Jio का साथ छोड़ दिया है। यह आंकड़ा दिसम्बर 2021 का है।
यह भी पढ़ें: WhatsApp पर रेड हार्ट इमोजी भेजना पड़ सकता है इस हद तक भारी, कई सालों की जेल और लाखों का जुर्माना भी
हालांकि जहां Reliance Jio ने अपने यूजर्स। Subscribers को खो दिया है, वहाँ Trai के आँकड़े बता रहे हैं कि भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) और भारती एयरटेल ने अपने साथ subscriber जोड़े हैं। आपको जानकारी के लिए बता देते है कि दोनों कंपनियों ने क्रमश: 1.1 मिलियन और 0.47 मिलियन उपयोगकर्ता अपने साथ जोड़े हैं।
ऐसा लगता है कि भारत में जल्द ही 5G ऑक्शन हो सकता है। दूरसंचार विभाग (Telecom Department) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने खुलासा किया है कि अगर भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई (TRAI)) मार्च में 5G मूल्य निर्धारण सिफारिशें (recommendations) प्रस्तुत करता है तो 5G स्पेक्ट्रम (Spectrum) की नीलामी (Auction) इस साल मई में हो सकती है। पहले, 5G नीलामी (Auction) जुलाई-अगस्त में होने की अफवाह सामने आ रही थी। हालांकि अब इसके जल्दी होने के आसार सामने आ रहे हैं। यदि नीलामी (Auction) समय पर होती है, तो 2022 के अंत तक 5G सेवाओं (Services) के रोलआउट की उम्मीद की जा सकती है। आसान शब्दों में ऐसा भी कहा जा सकता है कि अगर सबकुछ सही रहा तो इस साल के अंत तक हम सभी 5G इंटरनेट (Internet) का स्वाद ले पाएंगे।
कुछ दिन पहले, दूरसंचार मंत्री (Telecom Minister) अश्विनी वैष्णव ने पुष्टि की कि ट्राई (TRAI) अगले महीने तक 5G नीलामी (Auction) के लिए अपनी सिफारिशें (recommendations) प्रस्तुत करने की योजना बना रहा है। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि दूरसंचार विभाग (DoT) नीलामी (Auction) को जल्द से जल्द आयोजित करने के लिए अन्य प्रक्रियाओं पर भी काम कर रहा है।
यह भी पढ़ें: Reliance Jio ने किया कमाल, इन स्मार्टफोंस पर किया देसी 5G ट्रायल, बुलेट ट्रेन की स्पीड में मिलेगा इंटरनेट
नोट: BSNL के दमदार रिचार्ज प्लांस के बारे में यहाँ जानें!