बिहार के लोगों को BSNL ने दिया नए साल का सबसे बड़ा तोहफा, अब इन जगहों पर चकाचक चलेगा सुपरफास्ट 4जी, देखें डिटेल्स

बिहार के लोगों को BSNL ने दिया नए साल का सबसे बड़ा तोहफा, अब इन जगहों पर चकाचक चलेगा सुपरफास्ट 4जी, देखें डिटेल्स
HIGHLIGHTS

BSNL ने बिहार में लोगों को नए साल का तोहफा दिया है।

बीएसएनएल की ओर से बिहार के 200 गांवों को 4G के साथ जोड़ दिया है।

देशभर में 10000 4G sites लगा चुका है बीएसएनएल।

सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने बिहार में अपने 4जी नेटवर्क को लेकर एक बड़ा कदम उठाया है, ऐसा भी कह सकते है कि कंपनी ने इस मुद्दे को लेकर बड़ा विस्तार किया है। इंटरनेट पर चल रही एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने राज्यभर में 2,000 नए 4जी टावर स्थापित किए हैं। इस कदम का उद्देश्य बिहार के लोगों को हाई स्पीड कनेक्टिविटी प्रदान करना और निजी टेलीकॉम कंपनियों की बढ़ती कीमतों को देखते हुए ग्राहकों को बीएसएनएल की ओर बड़े पैमाने पर आकर्षित करना है।

सस्ते प्लांस के चलते बढ़ रही बीएसएनएल की लोकप्रियता

निजी टेलीकॉम सेवाप्रदाताओं (जियो, एयरटेल और वीआई) की ओर से हाल ही में किए गए प्राइस हाइक के जवाब में, बीएसएनएल ने अपने रिचार्ज प्लांस की कीमतों को नहीं बढ़ाया है, इसके अलावा कंपनी का ऐसा कोई प्लान भी नहीं है। असल में, इसी कारण शायद बीएसएनएल की ओर बड़े पैमाने पर ज्यादा से ज्यादा ग्राहक मुड़ रहे हैं। अब 4G के आने से ऐसा लग रहा है कि ज्यादा से ज्यादा ग्राहक निजी कंपनियों की मनमानी को देखते हुए बीएसएनएल की ओर मुड़ने वाले हैं।

यह भी पढ़ें: eSIM और पूरे देश में 4G की ताकत के साथ Reliance Jio और Airtel को टक्कर देगी बीएसएनएल, देखें क्या है 2025 की तैयारी

200 गांव में अब बीएसएनएल का 4जी नेटवर्क

बिहार के 200 गांव, जो पहले 4G नेटवर्क से दूर थे, या ऐसा भी कह सकते है कि छूते थे, अब वह सभी 4जी कनेक्टिविटी का लाभ उठा रहे हैं। इनमें रोहतास, गया, कैमूर, औरंगाबाद, मुंगेर, नवादा और जमुई जैसे जिले शामिल हैं।

इन दूरदराज के क्षेत्रों को जोड़ने के लिए कुल 74 मोबाइल टावर स्थापित किए गए हैं, जिससे इन क्षेत्रों में विश्वसनीय मोबाइल सेवाएं उपलब्ध हुई हैं।

10,000 4जी साइट्स देशभर में लगा चुका है बीएसएनएल

बीएसएनएल की यह पहल केवल बिहार तक सीमित नहीं है। कंपनी ने हाल ही में भारतभर में 10,000 4जी साइट्स स्थापित की हैं। इससे नेटवर्क की समस्याओं को हल करने और उपयोगकर्ताओं को फास्ट, अधिक विश्वसनीय सेवा प्रदान करने में मदद मिली है।

बीएसएनएल के रथ को रोकने की राह पर जियो?

जियो ने अपने लाखों उपयोगकर्ताओं के लिए एक नया और रोमांचक रीचार्ज प्लान पेश किया है। यदि आप लंबे समय की वैलिडीटी वाले प्लान की तलाश में हैं, तो जियो ने 90 दिनों का एक बजट-फ्रेंडली प्लान पेश कर दिया है। इस प्लान में ग्राहकों सस्ते में काफी कुछ मिलता है। इस प्लान को लॉन्च करके बीएसएनएल कहीं न कहीं ग्राहकों को लुभाना चाहता है। असल में, कुछ समय पहले रिचार्ज प्लांस के दाम बढ़ने से जियो को ग्राहकों का बड़ा नुकसान हुआ है। यह सभी ग्राहक बीएसएनएल के साथ जा मिले हैं। अब बीएसएनएल 4जी के आने से जियो की टेंशन बढ़ने लगी है।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Ultra VS Samsung Galaxy S24 Ultra: नए सैमसंग फोन के लॉन्च से पहले देख लें दोनों का इंडिया प्राइस, लॉन्च डेट, डिजाइन स्पेक्स और फीचर्स की सम्पूर्ण डिटेल्स

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo