BSNL ने पेश किया नया प्लान, कीमत Rs. 444
By
Kulveer Sharma |
Updated on 19-Jun-2017
HIGHLIGHTS
BSNL का ये ऑफर प्रीपेड यूजर्स के लिए उपलब्ध है और इसके लिए उन्हें Rs. 444 का भुगतान करना होगा.
रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए BSNL ने अब बाजार में एक नया ऑफर पेश किये है. यह ऑफर प्रीपेड यूजर्स के लिए पेश किया गया है. इस ऑफर की कीमत Rs. 444 है. इसके तहत BSNL प्रीपेड यूजर्स को 360GB डाटा मिल रहा है. amazon इन प्रोडक्ट्स पर दे रहा बंपर डिस्काउंट
BSNL के STV Rs. 444 प्रीपेड ऑफर के तहत यूजर्स को हर दिन 4GB डाटा मिलेगा. यह ऑफर 90 दिनों के लिए वैध होगा. हालाँकि इस ऑफर के तहत सिर्फ 3G डाटा ही मिलेगा, अभी भी BSNL सिर्फ 3G डाटा ही मिलता है. फ्लिपकार्ट आज इन प्रोडक्ट्स पर दे रहा भारी डिस्काउंट
BSNL इस ऑफर के जरिये रिलायंस जियो के धन धना धन ऑफर को टक्कर देने की सोच रहा है. रिलायंस जियो के धन धना धन ऑफर के तहत भी 90 दिनों वैलिडिटी मिलती है और रोज़ाना 1GB 4G डाटा मिलता है.