नए साल के अवसर पर बीएसएनएल की ओर से ग्राहकों को एक नया तोहफा दिया गया है। असल में बीएसएनएल की ओर से एक रिचार्ज प्लान की वैलिडीटी को बढ़ाकर अब 14 महीने कर दिया गया है। इसके पहले तक यह रिचार्ज प्लान केवल और केवल 395 दिन की वैलिडीटी के साथ कम कीमत में आता था। अब इस बीएसएनएल प्लान के साथ ग्राहकों को 425 दिन की वैलिडीटी मिलती है। इसका मतलब है कि आप इस प्लान को अब 14 महीने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। बीएसएनएल ने अपने X Account के माध्यम से देशभर के ग्राहकों को यह बात बता दी है। आइए अब बीएसएनएल रिचार्ज प्लान की कीमत और इसके बेनेफिट आदि को देखते हैं।
बीएसएनएल अपने 2399 रुपये के रिचार्ज प्लान के साथ ग्राहकों को इस समय 425 दिन की वैलिडीटी ऑफर कर रहा है। हालांकि, आमतौर पर इस रिचार्ज के साथ ग्राहकों को 395 दिन की वैलिडीटी मिलती है। इस रिचार्ज प्लान के साथ ग्राहक इस नई बढ़ी हुई वैलिडीटी का लाभ केवल 16 जनवरी तक के लिए ही ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें: गजब हैं Jio, Airtel और Vodafone Idea के ये रिचार्ज प्लान, फ्री में हो जाएगा Prime Video देखने का जुगाड़!
इसका मतलब है कि अगर आप बीएसएनएल के इस रिचार्ज को 16 जनवरी तक खरीद लेते हैं तो आपको इस बढ़ी हुई वैलिडीटी का लाभ मिलने वाला है, इसके अलावा आपको इस रिचार्ज के साथ केवल 395 दिन की वैलिडीटी ही मिलने वाली है। इस ऑफर को कंपनी ने न्यू ईयर ऑफर के तौर पर पेश किया है।
bsnl के प्लांस के लिए यहाँ क्लिक करें!
बीएसएनएल अपने इस रिचार्ज प्लान के साथ ग्राहकों को 2GB डेली डेटा बेनेफिट देता है। इसके अलावा आपको इस प्लान के साथ बीएसएनएल की ओर से अनलिमिटेड कॉलिंग किसी भी नेटवर्क पर दी जा रही है। प्लान के साथ आपको रोमिंग का लाभ भी मिलता है। इस प्लान में आपको 100 SMS भी डेली मिलते हैं। इतना ही नहीं आपको इस प्लान में कुल 850GB डेटा मिलता है। हालांकि, अगर आप डेली डेटा लिमिट की पूरी खपत कर लेते हैं तो आपको इंटरनेट स्पीड केवल 40Kbps की स्पीड से ही मिलने वाली है।
अगर आप इस बीएसएनएल प्लान को खरीदते हैं तो आपको 5 रुपये मात्र दिन के खर्च के तौर पर इस प्लान के लिए देने होंगे। इसका मतलब है कि आपको इस 5 रुपये के आसपास की कीमत में दिन में 2GB डेटा के साथ साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS का लाभ मिलने वाला है। हालांकि, अगर आप इस प्लान को 16 जनवरी के बाद में खरीदते हैं तो आपका दिन का खर्च कुछ बढ़ जाने वाला है। हालांकि, इसके बाद भी यह प्लान रिलायंस जियो और एयरटेल के लगभग लगभग सभी अन्य प्लांस की तुलना में सस्ता प्लान ही कहा जा सकता है।