भारत संचार निगम लिमिटेड यानी BSNL की एक सर्विस आज यानी 15 जनवरी से बंद होने वाली है. लेकिन, इस खबर से Jio, Airtel और Vi के लिए ज्यादा परेशानी बढ़ने वाली है. यूजर्स को अपग्रेड करने के लिए BSNL की 3G सर्विस बिहार में बंद हो रही है. सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने 4G नेटवर्क विस्तार प्लान के तहत यह फैसला लिया है.
हालांकि, इससे लाखों BSNL कस्टमर्स भी प्रभावित होंगे. आपको बता दें कि BSNL जून में पूरे भारत में अपनी 4G सर्विस लॉन्च करने के लिए तैयार है. कंपनी ने वादा किया है कि इससे देश भर में करोड़ों यूजर्स के लिए बेहतर कनेक्टिविटी दी जाएगी. इसके लिए कंपनी 3G सर्विस को बंद कर रही है.
इस कड़ी में आज से बिहार में कंपनी की 3G सर्विस बंद हो जाएगी. BSNL ने राजधानी पटना सहित कई डिस्ट्रिक्ट्स में 4G में अपग्रेड पहले ही पूरा कर लिया है. पहले फेज के दौरान, मोतिहारी, कटिहार, खगड़िया और मुंगेर जैसे क्षेत्रों में 3G सर्विसेज को चरणबद्ध तरीके से खत्म कर दिया गया था. अब शटडाउन राज्य के दूसरे डिस्ट्रिक्ट्स में भी एक्सटेंड होगा, जिसमें पटना भी शामिल है.
यह भी पढ़ें: Smartphone Tips: नया फोन खरीदते ही सबसे पहले करें ये 5 काम, 90% लोग यहीं कर देते हैं गलती!
यह बदलाव खास तौर पर उन यूजर्स को प्रभावित करेगा जो अभी भी 3G सिम कार्ड पर डिपेंड हैं. एक बार जब सर्विस खत्म हो जाएगी तो उन्हें डेटा उपयोग में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. इससे बचने के लिए यूजर्स को अपने सिम कार्ड को 4G में अपग्रेड करना होगा. BSNL 4G/5G सिम में मुफ्त अपग्रेड ऑफर कर रहा है.
यूजर्स को जरूरी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन पूरा करने और अपना नया 4G सिम कार्ड प्राप्त करने के लिए अपने नजदीकी टेलीफोन एक्सचेंज या BSNL कस्टमर सर्विस सेंटर पर जाना होगा. आपको बता दें कि BSNL केवल बिहार ही नहीं देशभर के दूसरे टेलीकॉम सर्किल में भी धीरे-धीरे अपनी 3G सर्विस को बंद कर रहा है.
4G नेटवर्क पुराने सर्विस को रिप्लेस करेगा. इससे यूजर्स को 2G और 3G की तुलना में बेहतर कनेक्टिविटी और ज्यादा फास्ट इंटरनेट स्पीड मिलेगी. आपको बता दें कि पिछले साल जुलाई में टैरिफ हाइक के बाद से यूजर्स प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों से नाराज चल रहे हैं. इस वजह से वे BSNL की मूव कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Android फोन में क्यों बार-बार आ जाता है ये ग्रीन डॉट, ज्यादातर लोगों को नहीं है खबर! पीछे छिपा है बड़ा कारण