3 रुपये दिन के खर्च में 300 दिन की वैलिडिटी, फ्री कॉलिंग वाला BSNL प्लान, Jio-Airtel की बजा रहा बैंड

3 रुपये दिन के खर्च में 300 दिन की वैलिडिटी, फ्री कॉलिंग वाला BSNL प्लान, Jio-Airtel की बजा रहा बैंड
HIGHLIGHTS

BSNL के पास एक ऐसा प्लान है जो जियो-एयरटेल को मात दे सकता है?

बीएसएनएल के इस रिचार्ज प्लान में 300 दिन की वैलिडिटी मिलती है।

BSNL का यह प्लान झोली भर के डेटा भी आपको प्रदान करता है।

हम जानते है कि अभी हाल ही में Jio-Airtel और Vodafone Idea (Vi) की ओर से रिचार्ज प्लांस की कीमत में बड़े बदलाव किए गए थे। हालांकि, अब सुनने में आ रहा है कि यह कंपनी अपने रिचार्ज प्लांस की कीमतों को घटा सकती हैं? इस बीच BSNL जहां था आज भी वहीं पर अपने रिचार्ज प्लांस के साथ इन सभी कंपनियों को कड़ी टक्कर दे रहा है। असल में बीएसएनएल ने निजी कंपनियों के प्राइस हाइक के बाद भी अपने प्लांस की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया था। इसी कारण लोग बीएसएनएल की ओर बड़े पैमाने पर मुड़ रहे थे। हालांकि, कंपनी के पास ऐसे भी प्लांस भी हैं, जो प्रतिस्पर्धा को बनाए रखते हैं। आज हम आपको 797 रुपये के प्लान के बारे में बताने वाले हैं।

यह प्लान अपने बेनेफिट के लिए जाना जाता है, इस रिचार्ज प्लान की कीमत बेशक 797 रुपये है, हालांकि यह इस प्राइस में आपको बहुत से बेनेफिट दे रहा है, यह रिचार्ज आपको 300 दिन की वैलिडिटी ऑफर करता है, इसके अलावा इसमें आपको बहुत सारा डेटा भी मिलता है। आइए जानते है कि आखिर यह प्लान किन किन बेनेफिट के साथ आता है।

797 रुपये के रिचार्ज प्लान के बेनेफिट

यह एक लंबे समय के लिए चलने वाला रिचार्ज प्लान है, इसमें आपको 300 दिन केए लंबी वैधता मिलती है, इसी कारण यह प्लान इतना सक्षम प्लान बन जाता है। अगर आप इस रिचार्ज को आज खरीदते हैं तो यह पूरे 300 दिन के लिए रिचार्ज की बार बार की टेंशन को खत्म कर देता है।

यह भी पढ़ें: 35,000 रुपये के डिस्काउंट पर घर ले जाएँ Samsung का ये फोन, दिवाली सेल की बम्पर डील

बीएसएनएल के इस रिचार्ज प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है, जो आपको किसी भी नेटवर्क पर कॉलिंग का लाभ दे रही है, इस फ्री कॉलिंग के माध्यम से आप Jio, Airtel और Vi के नेटवर्क पर जितनी चाहे उतनी कॉल कर सकते हैं। यह सुविधा उन लोगों के लिए बेस्ट है जो ज्यादा कॉल करना पसंद करते हैं। यह कॉलिंग की सुविधा भी आपको शुरू के 60 दिन के लिए ही मिलती है। अब जो डेटा का इस्तेमाल करते हैं उनका क्या? उनके लिए भी इस प्लान में काफी कुछ मिलता है।

BSNL के इस रिचार्ज प्लान में आपको 2GB डेली डेटा मिलता है। हालांकि यह डेटा आपको प्लान के शुरुआती 60 दिनों के लिए ही मिलता है। अगर आप इस डेटा को पूरा खपत कर लेते हैं तो इंटरनेट की स्पीड घटकर 40Kbps ही रह जाती है। इसके साथ साथ बीएसएनएल के प्लान में ग्राहकों को 100 SMS भी फ्री में डेली मिलते हैं, हालांकि यह भी आपको पहले 60 दिनों के लिए मिल रहे हैं।

क्यों खरीदना चाहिए BSNL का ये रिचार्ज प्लान?

इस प्लान में आपको लंबे समय की वैलिडिटी मिल रही है, इसी कारण आपको इस प्लान को खरीद लेना चाहिए। हालांकि, इसके अलावा यह प्लान आपको पहले 60 दिनों के लिए 2GB डेली डेटा के हिसाब से इंटरनेट भी प्रदान करता है। इसके अलावा आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS भी डेली मिलते हैं, यह भी आपको पहले 60 दिनों के लिए ही मिलते हैं। ऐसे में अगर आप इन ग्राहकों में से हैं जो लंबे समय के लिए कॉलिंग, डेटा और SMS का लाभ लेना चाहते हैं, उनके लिए यह प्लान बेस्ट है, और इसी कारण आपको इस बीएसएनएल प्लान को खरीद लेना चाहिए।

बीएसएनएल प्लान में कितना है दिन का खर्च

बीएसएनएल के इस प्लान को आप केवल 3 रुपये दिन के खर्च पर खरीद सकते हैं। हालांकि, अगर सही अमाउन्ट को देखा जाए तो यह 2.65 पैसे दिन के आसपास बैठता है, असल में इसकी कीमत 797 रुपये है और यह 300 दिन केए वैलिडिटी के साथ आने वाला प्लान है। ऐसे में इस प्लान का दिन का खर्च इतना ही होता है। आप इतनी सी कीमत में इस प्लान को लंबे समय के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: 1 लाख से ज्यादा महंगा मुड़ने वाला Samsung Phone, दिवाली सेल में मिल रहा 45,700 रुपये सस्ता, देखें ये OMG Deal!

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo