BSNL Prepaid Plan: पूरे महीने भरपूर डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS भी, क्या इस कीमत में खरीदेंगे आप?

Updated on 27-Feb-2024
HIGHLIGHTS

BSNL के पास एक प्रीपेड प्लान है जिसमें 30 दिनों के लिए 120GB तक डेटा मिलता है।

बीएसएनएल का यह प्लान एक समय पर बेहद पॉप्युलर प्लान हुआ करता था।

अगर आप बीएसएनएल के 4G कवरेज में हैं, तो यह प्लान आपके लिए एक बढ़िया सर्विस होगा।

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के पास एक प्रीपेड प्लान है जिसमें 30 दिनों के लिए 120GB तक डेटा मिलता है। यह उन यूजर्स के लिए एक बढ़िया ऑफर रहेगा जो डेली डेटा लिमिट तक सीमित नहीं रहना चाहते। भारत में अधिकतर प्रीपेड प्लांस FUP (फेयर यूज़ेज पॉलिसी) डेटा लिमिट के साथ आते हैं, जिसके बाद इंटरनेट स्पीड घट जाती है।

यहाँ हम बीएसएनएल के जिस प्रीपेड प्लान की बात कर रहे हैं वह 398 रूपए में आता है। बीएसएनएल का यह प्लान एक समय पर बेहद पॉप्युलर प्लान हुआ करता था क्योंकि यह ग्राहकों को बिना लिमिट के ट्रूली अनलिमिटेड डेटा ऑफर करता था। हालांकि, बाद में यह बदल गया क्योंकि टेलिकॉम कम्पनी ने अपनी पेशकशों की कीमतों को बढ़ाने पर ध्यान दिया। आइए 398 रुपए वाले प्लान के बेनेफिट्स देखते हैं।

BSNL Prepaid Plan with 30 days validity

यह भी पढ़ें: Xiaomi 14 vs OnePlus 12 vs Samsung Galaxy S24: किसी की डिस्प्ले तो किसी का कैमरा है बेस्ट, आप किसे चुनेंगे?

BSNL Rs 398 Prepaid Plan

बीएसएनएल के 398 रुपए वाले प्लान में 30 दिनों की सर्विस वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान के साथ यूजर्स को 120GB लम्पसम FUP डेटा मिलता है, जिसका मतलब है कि अगर यूजर्स चाहें तो वे एक दिन के अंदर भी पूरे डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। यहाँ कोई डेली लिमिट नहीं है। FUP डेटा कन्ज़्यूम होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 40 Kbps हो जाएगी। यहाँ आपको अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS भी मिलने वाले हैं।

BSNL Rs 398 Prepaid Plan

इस प्लान में कोई अतिरिक्त बेनेफिट्स नहीं मिल रहे हैं। अगर आप बीएसएनएल के 4G कवरेज में हैं, तो यह प्लान आपके लिए एक बढ़िया सर्विस होगा। ज़ाहिर है कि यह प्लान कम्पनी की ओर से एक महंगी पेशकश है क्योंकि इसमें केवल 30 दिनों की सुविधा मिलती है। हर कोई इस प्लान के साथ रिचार्ज नहीं करेगा। इस प्लान के साथ केवल वही लोग रिचार्ज करना चाहेंगे जो कम समय के लिए ढेर सारा डेटा चाहते हैं और एक ऐसे क्षेत्र में रहते हैं जहाँ प्राइवेट टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स बढ़िया कवरेज नहीं देते।

यह भी पढ़ें: iQOO Z9 5G Launch: भारत में धमाकेदार एंट्री के लिए तैयार iQOO का नया मिड-रेंज फोन, देखें लॉन्च डेट

बीएसएनएल वर्तमान में घरेलू तकनीक का इस्तेमाल करके देशभर में 4G नेटवर्क्स लॉन्च करने की प्रक्रिया में है। यह पूरा होने के बाद इस तरह के प्लांस ग्राहकों के लिए और भी बढ़िया डील्स बन जाएंगे।

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :