BSNL ने अपने एक नए 150 दिन की वैलिडीटी वाले प्लान से जियो को टेंशन दे दी है।
बीएसएनएल अपने इस प्लान के को केवल 3 रुपये दिन के खर्च पर ही दे रहा है।
बीएसएनएल के इस प्लान के साथ मिलने वाले सभी बेनेफिट आप यहाँ देख सकते हैं।
बीएसएनएल देश की सरकारी और जानी मानी टेलिकॉम कंपनी है। कंपनी ने एक गेम-चैन्जिंग प्लान को पेश कर दिया है, जो कहीं न कहीं जियो, एयरटेल और Vi को कड़ी टक्कर दे रहा है। यह बीएसएनएल प्लान आपको कम कीमत में 150 दिन की वैलिडीटी दे रहा है। इसके अलावा इस बीएसएनएल प्लान को कंपनों ने 400 रुपये के अंदर पेश कर दिया है। आइए अब इस प्लान के बारे में बारीकी से जानते हैं।
BSNL के 150 दिन की वैलिडीटी वाले प्लान में क्या मिलता है?
अगर बेनेफिट की बात करें तो इस प्लान में आपको जो बेनेफिट और फायदे दिए जा रहे है, वह आपको किसी भी अन्य निजी टेलिकॉम कंपनी के पास नहीं मिलने वाले हैं। इस प्लान में आपको 150 दिन की वैलिडीटी दी जा रही है। इस प्लान में एक दिन के खर्च की बात करें तो यह केवल 3 रुपये प्रतिदिन है। इसका मतलब है कि आपको काम खर्च में इस प्लान में लंबी वैलिडीटी मिलती है, आइए अब जानते है कि आखिर इस बीएसएनएल प्लान के अन्य बेनेफिट कैसे हैं।
बीएसएनएल के इस प्लान में आपको 30 दिन की वैलिडीटी कंपनी दे रही है। इसके अलावा आपको इस प्लान के साथ BSNL की ओर से Unlimited Calling भी दी जा रही है। प्लान में आपको रोमिंग फ्री की सुविधा भी मिल रही है। इसके अलावा प्लान में आपको 2GB डेली डेटा भी दिया जा रहा है। इसका मतलब है कि यह प्लान आपको 60GB कुल डेटा ऑफर करता है। प्लान में 100 SMS भी डेली दिए जाते हैं।
इन सभी बेनेफिट को देखकर ऐसा लग रहा है कि किसी भी अन्य कंपनी के पास ऐसा दमदार और बेनेफिट से लबालब भरा प्लान इतने सस्ते में नहीं है, जो आपको इतनी वैलिडीटी देता हो।
Jio ने भी अभी हाल भी में पेश किया है एक नया प्लान
BSNL के इस प्लान को टक्कर देने के लिए शायद Jio ने अपने 2025 रुपये के अपने 200 दिन की वैलिडीटी वाले प्लान को पेश किया था। यह प्राइस के मामले में BSNL के प्लान से बेहद महंगा है, हालांकि इसमें आपको लंबी वैलिडीटी भी मिलती है।
BSNL प्लान में दिन का कितना खर्च होता है?
बीएसएनएल के इस प्लान में दिन का खर्च केवल और केवल 3 रुपये के आसपास ही है। हालांकि, यह प्लान लंबी वैलिडीटी के साथ एक दमदार प्लान बन जाता है, ऐसे में आपको इसे तुरंत ही खरीद लेना चाहिए, क्योंकि इस प्लान को टक्कर देने के लिए बाजार में किसी अन्य कंपनी के पास इस तरह एक बेहतरीन प्लान नहीं है।