digit zero1 awards

भौकाल है BSNL का ये वाला प्लान, बेहद सस्ते में 1200GB डेटा के साथ Jio-Airtel की बजा दी बैंड, देखें लो सारे के सारे बेनेफिट, उड़ जाएंगे होश

भौकाल है BSNL का ये वाला प्लान, बेहद सस्ते में 1200GB डेटा के साथ Jio-Airtel की बजा दी बैंड, देखें लो सारे के सारे बेनेफिट, उड़ जाएंगे होश
HIGHLIGHTS

बीएसएनएल अपने ग्राहकों को केवल 999 रुपये की कीमत में एक भौकाल प्लान पेश करता है।

इस प्लान में ग्राहकों को BSNL की ओर से 3 महीने की वैलिडीटी के लिए 1200GB डेटा मिलता है।

इसके अलावा बीएसएनएल का यह प्लान 25Mbps की स्पीड पर आपको इतना सारा इंटरनेट ऑफर करता है।

भारत संचार निगम (BSNL) की ओर से अपने ग्राहकों को नए नए Prepaid Plans ऑफर किए जाते हैं। हालांकि, कंपनी अपने ग्राहकों को बीएसएनएल के फाइबर ब्रॉडबैंड प्लांस भी ऑफर करती है। बीएसएनएल की यह सेवा देश के लगभग सभी हिस्से में मिल रही है। हालांकि, BSNL अपने इस ऑफर से लाखों ग्राहकों को सेवा दे रही है। इसी कड़ी के तहत कंपनी के पास एक ऐसा प्लान भी है, जो अपने बेनेफिट आदि से आपको सन्न कर सकता है। आपको यकीन ही नहीं होने वाला है कि इतने से पैसे में बीएसएनएल आपको इतने सारे बेनेफिट अपने इस प्लान के साथ दे रहा है। आइए बीएसएनएल के इस सबसे तगड़े और सस्ते ब्रॉडबैंड प्लान के बारे में बताने वाले हैं।

क्या बेनेफिट के साथ आता यह ये दमदार प्लान?

बीएसएनएल के पास 25Mbps की इंटरनेट के साथ आने वाला एक प्लान है। इस प्लान को आप 3 महीने के लिए केवल और केवल 999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं, इस प्लान में आपको 1200GB FUP डेटा हर महीने दिया जा रहा है, आइए अब इस प्लान के सभी बेनेफिट एक एक करके समझते हैं। हालांकि, आपको एक बात याद दिला देते हैं कि यह ऑफर बीएसएनएल की ओर से सभी जगह पर नहीं दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Bhool Bhulaiyaa के छोटे पंडित ने भी इतना नहीं हँसाया होगा, जितना लोटपोट कर देंगी ये वाली नए जमाने की कॉमेडी फिल्में, लास्ट वाली देखकर सन्न हो जाएगा दिमाग

कैसे मिलेगा बीएसएनएल का यह सबसे खास और दमदार ऑफर

अगर आप इस ऑफर का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको इसके लिए एक काम करना होगा। असल में यह ऑफर सभी के लिए नहीं है, इसी कारण अगर आप इस प्लान का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए Whatsaspp पर 1800-4444 पर एक hi लिखकर भेजना होगा। अगर यह प्लान आपको मिल जाता है तो आपको केवल और केवल 333 रुपये की कीमत में एक महीने के लिए इतना डेटा मिल जाने वाला है, जितना आप इस्तेमाल भी नहीं कर पाएंगे।

अब अगर आप इस प्लान का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको पता है आपको क्या करना है। ऐसा करने पर आपको इस प्लान से जुड़ी सभी जानकारी मिल जाने वाली है और यह प्लान आपको मिलने वाला है कि नहीं इसके बारे में भी आपको जानकारी मिल जाएगी।

यह भी पढ़ें: 200MP कैमरा वाला रेडमी नोट 13 प्रो प्लस हुआ बेहद सस्ता, खरीदने से पहले देख लें Redmi Note 14 Pro+ के बीच अंतर, और Redmi Note 13 Pro Plus का नया वाला प्राइस

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo