digit zero1 awards

BSNL के इन तीन Recharge Plans के आगे फेल हैं Jio-Airtel-Vi के सभी प्लांस, ताबड़तोड़ हैं बेनेफिट

BSNL के इन तीन Recharge Plans के आगे फेल हैं Jio-Airtel-Vi के सभी प्लांस, ताबड़तोड़ हैं बेनेफिट
HIGHLIGHTS

बीएसएनएल यूजर्स को कम कीमत में कई प्रीपेड प्लान ऑफर कर रही है

इन BSNL Recharge Plans की वैलिडिटी 1 साल की है

बीएसएनएल की ओर से लॉन्ग टर्म वैलिडिटी वाला डेटा वाउचर भी ऑफर किया जा रहा है

भारत संचार निगम लिमिटेड यानि बीएसएनएल (BSNL) टेलीकॉम कंपनी ग्राहकों को बहुत कम कीमतों पर एक साल की वैलिडिटी (validity) वाले प्रीपेड (prepaid) प्लान (Plan) पेश करता है। जहां अन्य टेलिकॉम कंपनियों के लॉन्ग टर्म वैलिडिटी (validity) वाले प्लान्स (Plans) की कीमत 2000 रुपये से शुरू होती है। बीएसएनएल (BSNL) सिर्फ 1,500 रुपये या इससे भी कम कीमत में लंबी वैलिडिटी (validity) वाले तीन प्रीपेड (prepaid) प्लान (Plan) पेश करता है। 

यदि आप बीएसएनएल (BSNL) के ग्राहक हैं, या हाल ही में बीएसएनएल (BSNL) कनेक्शन में पिछले सिम को पोर्ट किया है। तो आप इन प्रीपेड (prepaid) प्लान्स (Plans) पर एक नजर डाल सकते हैं। अगर आपको कभी भी लंबी वैलिडिटी (validity) वाले प्लान (Plan) की जरूरत है, तो आप इन प्लांस (Plans) के साथ रिचार्ज कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: कई सालों की मेहनत के बाद OPPO 15 दिसंबर को लॉन्च करेगा अपना Foldable phone, देखें लुक

1499 रुपये वाला बीएसएनएल (BSNL) प्रीपेड (prepaid) प्लान (Plan)

  • इस प्रीपेड (prepaid) प्लान (Plan) में यूजर्स को 24GB डेटा (Data) मिलेगा।
  • यह प्लान (Plan) डेली फ्री 100SMS प्रदान करता है। 
  • किसी भी नेटवर्क पर इस प्लान (Plan) में आपको अनलिमिटेड (unlimited) कॉलिंग (Calling) का लाभ भी मिलता है। 
  • इस BSNL प्लान (Plan) की वैलिडिटी (validity) 365 दिनों की है।

bsnl

1498 रुपये की कीमत में आने वाला बीएसएनएल (BSNL) प्लान (Plan)

  • यह 1498 रुपये की कीमत में आने वाला बीएसएनएल (BSNL) प्लान (Plan) एक डेटा (Data) वाउचर पैक है।
  • यह प्लान (Plan) एक साल के लिए वैलिड है।
  • इस प्लान (Plan) में डेली 2GB डेटा (Data) अनलिमिटेड (unlimited) स्पीड (Speed) के साथ मिलता है। 
  • डेटा (Data) लिमिट खत्म होने पर इंटरनेट (Internet) 40Kbps की स्पीड (Speed) से चलेगा।

यह भी पढ़ें: मात्र 10,000 रुपये में बेहतरीन फीचर्स और बड़ी बैटरी वाले धांसू स्मार्टफोन्स की लिस्ट

1999 रुपये की कीमत वाला बीएसएनएल (BSNL) प्रीपेड (prepaid) प्लान (Plan) 

  • इस प्रीपेड (prepaid) प्लान (Plan) में यूजर्स को कुल 500GB रेगुलर डेटा (Data) का एक्सेस मिलेगा।
  • हालांकि इस प्लान (Plan) में आपको 100GB अतिरिक्त डेटा (Data) भी मिलने वाला है।
  • यह प्लान (Plan) अनलिमिटेड (unlimited) कॉलिंग (Calling) और फ्री SMS बेनिफिट्स (benefits) भी प्रदान करता है। 
  • प्लान (Plan) में लोकधुन कॉन्टेन्ट तक फ्री एक्सेस और फ्री सॉन्ग चेंज का ऑप्शन भी आपको मिलता है, जो अनलिमिटेड (unlimited) है। 
  • इस प्रीपेड (prepaid) प्लान (Plan) की वैलिडिटी (validity) 365 दिनों की है।

bsnl recharge plan

2399 रुपये की कीमत में आने वाला बीएसएनएल (BSNL) प्रीपेड (prepaid) प्लान (Plan)

  • बीएसएनएल (BSNL) का यह प्रीपेड (prepaid) प्लान (Plan) कुल 425 दिनों की वैलिडिटी (validity) के साथ आ रहा है।
  • इस प्लान (Plan) में आपको डेली 3GB डेटा (Data) मिलेगा। 
  • किसी भी नेटवर्क पर इस प्लान (Plan) में आपको 100 फ्री SMS और अनलिमिटेड (unlimited) कॉल मिलती है।  
  • इस प्रीपेड (prepaid) प्लान (Plan) के साथ अतिरिक्त लाभ के रूप में ErosNow OTT प्लेटफॉर्म की सदस्यता उपलब्ध होगी।
  • इस रिचार्ज प्लान (Plan) में बीएसएनएल (BSNL) ट्यून्स ऐप का मुफ्त एक्सेस भी है।
  • यह प्रमोशनल प्रीपेड (prepaid) प्लान (Plan) 31 दिसंबर तक सभी सर्किलों में एक्टिव रहेगा।

यह भी पढ़ें: Jio ने पेश किया 152 रुपए की कीमत वाला धाकड़ प्लान, Airtel-Vi-BSNL के तगड़े प्लान फेल

नोट: BSNL के अधिक रिचार्ज प्लान की जानकारी के लिए क्लिक करें!

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo