भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL), जो कि भारत की सरकारी टेलिकॉम कंपनी है, अपने यूजर्स के बीच सस्ते रिचार्ज प्लांस के लिए मशहूर है। इस कंपनी के किफायती प्लांस का लाभ उठाने के लिए कई यूजर्स BSNL की सिम को एक एडिशनल सिम के तौर पर इस्तेमाल करते हैं। मंथली रिचार्ज से परेशान यूजर्स अक्सर ऐसे प्लांस को खरीदना चाहते हैं जो सस्ती कीमत में आते हों और जिनमें उनकी सिम लॉन्ग टर्म के लिए एक्टिव रहे। यहाँ आप BSNL के ऐसे ही लॉन्ग टर्म प्लान के बारे में जानने वाले हैं जो साल भर की वैधता ऑफर करते हैं।
यह भी पढ़ें: 30 जनवरी को सेल में आएगा Infinix Note 12i, इस प्लेटफॉर्म को किया जाएगा सेल
BSNL अपने ग्राहकों के लिए एक 1,198 रुपये वाला लॉन्ग टर्म रिचार्ज प्लान लेकर आया है जिसमें आपको पूरे 365 दिनों की वैधता मिलेगी। इस प्लान के तहत आप किसी भी नेटवर्क पर 300 मिनट तक फ्री कॉलिंग कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, प्लान में आपको हर महीने के लिए 3GB डेटा और 300 SMS ऑफर किए जा रहे हैं। ये प्लान यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग या डेटा ऑफर नहीं करता, इसलिए ये प्लान खासकर उन यूजर्स के लिए है जो BSNL को एक एडिशनल सिम के रूप में इस्तेमाल करते हैं। कॉलिंग के लिए फ्री मिनट भी महीने के आधार पर दिए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Airtel ने बल्क डेटा के साथ लॉन्च किए दो नए प्रीपेड प्लांस, आप किसे चुनेंगे?
BSNL के Rs 1,198 प्लान में अगर हर महीने के खर्च की बात की जाए, तो आपको इसका मंथली खर्च सिर्फ 99 रुपये पड़ेगा। 99 रुपये के मंथली खर्च के साथ यूजर्स को 365 के लिए सिम एक्टिव रखने, फ्री कॉलिंग और डेटा जैसे बेनेफिट्स मिल रहे हैं, ऐसे में यह आपके लिए एक अच्छा प्लान साबित हो सकता है। Rs 1,198 प्लान BSNL के सबसे सस्ते प्लांस की लिस्ट में से एक है।