NetPlus, पंजाब और हरियाणा के एक उभरता ब्रॉडबैंड ऑपरेटर है, इस कंपनी ने अब पहली बार पंजाब में अपना एक नया प्लान पेश किया है, जिसकी लिमिट 1Gbps है। इस प्लान को Net+ Giga प्लान के तौर पर लॉन्च किया गया है, इन प्लान में कुछ को कंपनी की ओर से 1 Gbps की स्पीड के साथ लॉन्च किया गया है। कंपनी ने Rs 4,999 की शुरूआती कीमत के साथ 500GB की FUP के साथ लॉन्च किया है।
इसके अलावा Rs 5,999 वाले प्लान में आपको 1000GB FUP लिमिट मिल रही है, दोनों ही प्लान्स में आपको 100Mbps की FUP Speed मिल रही है। हालाँकि जैसा कि हमने आपसे कहा है कि इस प्लान को पंजाब में लॉन्च किया गया है, लेकिन इसे हरियाणा में लॉन्च नहीं किया गया है। इस प्लान की मैक्सिमम स्पीड की चर्चा करें तो यह 500Mbps है।
कंपनी का कहना है कि वह किसी भी अन्य प्लान से लगभग 10 गुना ज्यादा स्पीड दे रही है, इसके अलावा कम कीमत में आपको चार गुना ज्यादा डाटा मिल रहा है। इसके अलावा अपने इस प्लान के साथ कंपनी ने अपने प्लान की स्पीड को भी 1Gbps तक बढ़ा दी है, ऐसा पहली बार हुआ है कि कंपनी इस स्पीड पर पहली बार पहुंची है।
अगर हम इसके Rs 2499 वाले प्लान की बात करें तो आपको बता देते हैं कि इस प्लान में आपको 500Mpbs की डाउनलोड स्पीड मिल रही है, इसके अलावा इसकी FUP लिमिट 500GB है। हालाँकि यूजर्स को इस प्लान में अभी भी 50Mbps की की स्पीड आपको मिलती है, जैसे ही इस लिमिट को आप पार कर लेते हैं। हालाँकि इसके अलावा आपको यह भी बता देते हैं कि इस प्लान के अलावा कंपनी के अन्य प्लान हरियाणा और पंजाब दोनों ही राज्यों में उपलब्ध हैं।