BSNL Introduce 19 Rupees STV Plan for Calling Benefits: आजकल के दौरान में टेलीकॉम कंपनियों में प्रतिपर्धा इस हद तक बढ़ गई है कि वह एक दूसरे को मात देने के लिए किसी भी हद तक जा रहे हैं। सभी कंपनियों इस हौद में लगी हैं कि कैसे वह ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को लुभाएँ। जो भी कंपनी कम दाम में आपको ज्यादा डाटा दे रही है, वह आपके लिए बढ़िया है। इसी कारण प्रतिस्पर्धा इतनी बढ़ गई है।
इसी प्रतिस्पर्धा को अब BSNL ने भी बनाये रखने की ठान ली है, कंपनी आये दिन कुछ न कुछ नए प्लान बाजार में लाती जा रही है। अभी हाल ही में कंपनी ने एक नए प्लान के तौर पर अपने Rs 19 वाले एक STV प्लान को पेश किया है, इसे एक रेट कटर के तौर पर भी देखा जा सकता है।
हालाँकि जानकारी के अनुसार यह अभी मात्र तमिलनाडू और चेन्नई रीजन्स में ही उपलब्ध है। इस स्पेशल प्लान वैधता मात्र 11 अक्टूबर तक ही है। इसका मतलब है कि 11 अक्टूबर के बाद आपको यह प्लान नहीं मिलने वाला है। अब इस समय से पहले जब आप इस प्लान को लेते हैं तो एक्टिवेशन के 54 दिन की वैधता के साथ आपको यह प्लान मिलने वाला है।
इस प्लान में मिलने वाले लाभ आदि देखें तो आपको बता देते हैं कि इस प्लान में आपको BSNL पर आउटगोइंग कॉल्स 15 पैसे प्रति मिनट की दर से मिलने वाली है, इसके अलावा अन्य नेटवर्क पर यह 35 पैसे प्रति मिनट हो जाने वाली है। जैसे कि हमने आपको अभी बताया है कि यह प्लान मात्र दो ही रीजन्स में उपलब्ध है, अभी यह जानकारी नहीं आई है कि आखिर इसे अन्य रीजन्स में लॉन्च किया जाएगा या नहीं, या कब तक लाया जाएगा।
इस प्लान के अलावा कंपनी के पास अन्य कई वॉयस कॉलिंग प्लान्स हैं, जैसे कंपनी के पास Rs 39, Rs 99, और 319 वाले प्लान्स भी हैं। Rs 39 वाला प्लान मात्र 10 दिन की वैधता के साथ आता है, जबकि Rs 99 वाले प्लान में आपको 26 दिन की वैधता मिल रही है। साथ ही अगर Rs 319 वाले प्लान की चर्चा करें तो इसमें आपको 90 दिन की वैधता मिल रही है।