Bharti Airtel अपनी VoLTE सर्विस के लिए टेस्टिंग कर रही है और अगले हफ्ते तक यह सर्विस शुरू हो जाएगी. कंपनी का यह फीचर अपने प्रतियोगी Reliance Jio को टक्कर देने में काम करेगा.
भारत की सबसे बढ़ी टेलिकॉम कंपनी Bharti Airtel जल्द ही भारत में अपनी VoLTE सर्विस लॉन्च करेगा. Economic Times रिपोर्ट के अनुसार, Airtel सबसे पहले अपनी VoLTE सर्विस मुंबई में लॉन्च करेगा और इसके बाद देश की अन्य मेट्रो सिटीज़ में यह सर्विस शुरू की जाएगी. यह सर्विस Reliance Jio को टक्कर देगी.
जब से पिछले साल सितम्बर में Jio की VoLTE सर्विस लॉन्च हुई है, तब से ही अफवाहें आ रही हैं कि भारत की बढ़ी टेलिकॉम कंपनियाँ Airtel और Vodafone जल्द ही अपनी VoLTE सर्विस पेश करेंगी. Bharti Airtel पहली कंपनी है जो Jio के बाद यह सर्विस ऑफर करेगी.
रिपोर्ट के अनुसार, सर्विस शुरू होने के बाद मुंबई और कोलकाता के यूज़र्स के पास VoLTE कॉलिंग सर्विस एक्टिवेट करने के लिए एक टेक्स्ट मेसेज जाएगा. अभी Airtel वोइस सर्विस के लिए 3G या 2G नेटवर्क उपलब्ध करवाती है, वहीं इन्टरनेट इस्तेमाल करने के लिए 4G नेटवर्क ऑफर करती है.
एक रिपोर्ट के अनुसार, Airtel ने लगभग 15 डिवाइस मोडल्स के साथ इस सर्विस का ट्रायल किया है और कंपनी यूज़र्स के लिए VoLTE इनेबल करने के लिए सॉफ्टवेयर पैच की प्लानिंग कर रही है.