Bharti Airtel के Rs 2999 वाले प्लान में अब मिल रहे हैं ये बेनिफ़िट
OTT बेनेफिट्स के साथ आ रहा है एयरटेल का नया प्लान
365 दिन की वैधता के साथ आ रहा है Rs 2999 का प्लान
भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने अपने ग्राहकों के लिए Rs 2999 वाले प्लान को अपग्रेड कर दिया है। कंपनी इस प्लान के साथ कई ओवर-द-टॉप OTT बेनिफिट्स ऑफर कर रहा है। एयरटेल (Airtel) अपने Rs 2999 के प्लान के साथ 365 दिन की वैधता ऑफर कर रहा है और प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, प्रतिदिन 100SMS और प्रतिदिन 2GB डाटा मिलता है। इसके अलावा, प्लान में फ्री डिज्नी+ हॉटस्टार मोबाइल सब्स्क्रिप्शन मिल रहा है। साथ ही यूजर्स एयरटेल थैंक्स बेनिफ़िट, एक महीने के लिए अमेज़न प्राइम विडियो मोबाइल एडिशन (Amazon Prime Video), विंक म्यूज़िक, शॉ अकेडमी, Rs 100 का FASTag कैशबैक पा सकते हैं।
इस प्लान में पहले भी समान बेनिफ़िट मिलते थे लेकिन Rs 499 की कीमत का Disney+ Hotstar Mobile बेनिफ़िट शामिल नहीं था। नए बदलाव को मोबाइल ऐप और वैबसाइट दोनों जगह लाइव कर दिया गया है।
हालांकि, एक दिलचस्प बात यह है कि, Rs 2999 का प्लान Rs 3359 के प्लान की तरह बन गया है। चलिए जानते हैं इसके बारे में…
बात करें Rs 3359 के प्लान की तो यह Rs 2999 जैसा ही है। पहले Rs 2999 के प्लान में डिज्नी+ हॉटस्टार का सब्स्क्रिप्शन नहीं मिलता था लेकिन Rs 3359 के प्लान में यह लाभ मिलता था।
कंपनी अब दोनों ही प्लांस में समान बेनिफ़िट ऑफर कर रही है। ऐसे में यूजर्स के लिए महंगे प्लान को चुनना बेवकूफी होगी। देखना होगा कि कंपनी किस प्लान को रखेगी और किसे अपने लाइनअप से हटाएगी।
नोट: Airtel के रिचार्ज प्लान की अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें!