Airtel के ये प्लान्स आते हैं बिना डेली डाटा बेनिफिट के साथ
अलग-अलग अवधि के साथ आते हैं रिचार्ज
विंक म्यूज़िक जैसे लाभ शामिल
Bharti Airtel के प्रीपेड पोर्टफोलियो में इस समय कई ऐसे प्लान्स मौजूद हैं जो यूज़र्स को लुभाते हैं। ऐसे कई प्लान्स मौजूद हैं जो प्रतिदिन डाटा लिमिट के साथ आते हैं। इतने प्लान्स मार्केट में होने के बाद भी कई यूज़र्स उन प्लान्स को प्राथमिकता देते हैं जो पूरी वैधता के लिए लिमिटेड डाटा के साथ आते हैं। हम ऐसे कुछ प्रीपेड प्लान्स के बारे में बता रहे हैं जो पूरी अवधि के लिए डाटा ऑफर करते हैं।
एयरटेल Rs 148 प्रीपेड प्लान
एयरटेल के पहले प्लान की बात करें तो Rs 148 के प्लान में कुल 3GB डाटा मिलता है और इस प्लान की अवधि 28 दिनों के लिए है। सब्सक्राइबर्स को यह प्लान अनलिमिटेड कॉल्स और प्रतिदिन 100 SMS का लाभ मिलता है। इसके अलावा इस प्लान में विंक म्यूज़िक और एयरटेल टीवी प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
एयरटेल Rs 129 प्रीपेड प्लान
Rs 129 के प्रीपेड प्लान में यूज़र्स को 28 दिन की वैधता के लिए 2GB डाटा मिलता है और साथ ही प्लान में प्रतिदिन 100 SMS, अनलिमिटेड कॉल्स, विंक म्यूज़िक सब्सक्रिप्शन और एयरटेल टीवी प्रीमियम का लाभ मिलता है।
एयरटेल Rs 97 प्रीपेड प्लान
Airtel के Rs 97 के प्रीपेड प्लान में यूज़र्स को 14 दिन की वैधता मिलती है और कुल अवधि के लिए 1GB डाटा दिया जाता है। इसके अलावा प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS मिलते हैं। इस प्लान में कोई अन्य लाभ नहीं सम्मिलित है।
एयरटेल Rs 597 प्रीपेड प्लान
इस लिस्ट में Rs 597 का प्लान लम्बी अवधि के लिए आता है। इस प्लान की अवधि 168 दिनों की है और यूज़र्स को 6GB डाटा, अनलिमिटेड कॉल्स और हर 28 दिनों में 300 SMS का लाभ मिलता है। इसके अलावा, प्लान में विंक म्यूज़िक सब्सक्रिप्शन, एक साल के लिए नॉर्टन मोबाइल सिक्योरिटी, एयरटेल टीवी प्रीमियम और Rs 2,000 तक नए 4G डिवाइस पर कैशबैक जैसे ऑफर्स भी शामिल हैं।
एयरटेल Rs 998 प्रीपेड प्लान
Airtel का Rs 998 वाला प्रीपेड प्लान 336 दिनों की वैधता के साथ आया है और प्लान में कुल 12GB डाटा दिया जाता है। प्लान में 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉल्स और 300 SMS मिलते हैं और साथ ही यूज़र्स को विंक म्यूज़िक, एयरटेल टीवी प्रीमियम, एक साल के लिए नॉर्टन मोबाइल सिक्योरिटी और Rs 2,000 तक नए 4G डिवाइस पर कैशबैक जैसे ऑफर्स भी शामिल हैं।