Bharti Airtel के सबसे सस्ते 4G डाटा प्लान देखें हैं आपने, अब नया प्लान Rs 119 में किया लॉन्च
Bharti Airtel new 4G data prepaid plan Rs 119, Rs 89 and Rs 48
जानें सबसे सस्ते डाटा पैक
एयरटेल का Rs 89 वाला डाटा पैक ऑफर कर रहा है Amazon Prime Video Mobile Edition का बेनिफ़िट
Bharti Airtel (भारती एयरटेल) एक नया किफ़ायती 4G डाटा रिचार्ज प्लान (new affordable 4G data recharge plan) पेश कर दिया है। यह प्लान Rs 119 की कीमत में आया है और इसे कंपनी की वैबसाइट (website) पर भी देखा जा सकता है। कंपनी इस प्लान में 15GB डाटा ऑफर कर रही है। प्रीपेड प्लान (prepaid plan) की वैधता यूजर्स के अनलिमिटेड प्रीपेड प्लान (unlimited prepaid plan) के समान रहेगी। Rs 119 के प्लान में 30 दिनों के लिए Xstream Mobile Pack का लाभ देना शुरू किया है। यह भी पढ़ें: जियो धमाका प्लान्स: डेली डेटा लिमिट नहीं… रोजाना जितना डेटा चाहिए उतना इस्तेमाल करें..!
Airtel Rs 98 data pack (एयरटेल का Rs 98 वाला डाटा पैक)
अगर आप Rs 119 वाल डाटा रीचार्ज नहीं खरीदना चाह रहे हैं तो आपके लिए इससे सस्ता प्लान भी उपलब्ध है। हम बात कर रहे हैं Rs 98 के वाउचर की (data voucher) जो 12GB डाटा वाउचर ऑफर करता है और इसकी वैधता भी यूजर के मौजूदा अनलिमिटेड प्लान के बराबर रहती है। इस प्लान के साथ कोई अन्य बेनिफ़िट नहीं दिए जा रहे हैं। यह भी पढ़ें: Jio Dhamaka Offer: Jio के इस कड़क प्लान के साथ Jio Phone मिल रहा है फ्री में और 2 साल की वैलिडिटी
Airtel Rs 89 data pack (एयरटेल का Rs 89 वाला डाटा पैक)
यूजर्स Rs 89 के रीचार्ज की बात करें तो यह Rs 119 से Rs 30 सस्ता प्लान है। हालांकि, प्लान में केवल 6GB डाटा ही मिलता है और इसकी वैधता भी यूजर के मौजूदा अनलिमिटेड प्रीपेड प्लान के बराबर है। एयरटेल (Airtel) के इस प्लान में कम डाटा मिलता है और इसमें अधिक बेनिफ़िट भी मिलते हैं। यूजर्स को 28 दिन के लिए Amazon Prime Video Mobile Edition (अमेज़न प्राइम विडियो मोबाइल एडिशन) का पैक भी मिलेगा। इसके अलावा यूजर्स को हैलोट्यून्स और विंक म्यूज़िक का लाभ मिलेगा। यह भी पढ़ें: Rs 50 से भी कम में ये Prepaid Plan आते हैं बेस्ट ऑफर्स के साथ; एयरटेल, वोडाफोन और जियो के सस्ते प्लांस
Airtel Rs 48 data pack (एयरटेल का Rs 48 वाला डाटा पैक)
Rs 48 का किफ़ायती 4G डाटा वाउचर भारती एयरटेल (Bharti Airtel) का सबसे सस्ता डाटा प्लान है। यह केवल 3GB डाटा ऑफर करता है। इस प्लान में Rs 16 में 1GB डाटा मिलता है जो कि अन्य के अनलिमिटेड प्रीपेड प्लांस की तुलना में काफी महंगा है। Rs 48 का वाउचर स्टैंडअलोन वैधता ऑफर करता है। यह भी पढ़ें: Redmi, Samsung के फोंस भी लगेंगे फीके जब 13 सितंबर को Tecno लॉन्च करेगा अपना कड़क फोन
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile