जहाँ लोगों में 5G का क्रेज़ चल रहा है वहीं लोगों में 3G नेटवर्क को लेकर कोई खास रुचि नहीं रह गई। 3G नेटवर्क का इस्तेमाल करने वाले यूज़र्स अब 4G नेटवर्क की ओर रुख कर रहे हैं। ऐसे में 4G नेटवर्क की बढ़ती मांग को देखते हुए टेलीकॉम कंपनी Bharti Airtel ने एक ख़ास फैसला लिया है। कंपनी जल्द ही आनेवाले समय में 3Gनेटवर्क की सर्विस पूरी तरह से बंद करके अपने कस्टमर्स के लिए 4G नेटवर्क की सुविधा लेकर आ रहा है।
Bharti Airtel के CEO (मुख्य निष्पादन अधिकारी) गोपाल विट्टल का कहना है, “काफी समय से कंपनी 4G की बढ़ती मांग को देख रही है इसलिए 900 Mhz बैंड अपने उपभोगताओं के लिए 4G की सर्विस लाएगा।“ 4G नेटवर्क उपलब्ध कराने वाली दूसरी टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio से संकेत लेने के बाद अब Bharti Airtel भी अपना 3G सेट-अप बदल रही है जिससे कि वह केवल 4G उपलब्ध कराने वाली भारत की दूसरी कंपनी बन जाए।
गोपाल विट्टल ने कहा है कि 4G के लिए 900 Mhz band में केवल 'फोर्थ जनरेशन एयरवेव्स' (4G airwaves) लाने के लिए एयरटेल तेजी से आगे बढ़ रहा है। अभी तक 900 Mhz band केवल 2G वॉइस सर्विसेज़ के लिए इस्तेमाल हो रहा है। 16 circles के 900 MHz band में एयरटेल के पास एयरवेव्स की 116 units हैं। एयरटेल ने 'डिजिट' से इस बात की पुष्टि कर दी है कि कंपनी 3G नेटवर्क को बंद करने के बारे में सोच रही है। कंपनी की तरफ से उपभोगताओं के लिए 2G सर्विसेज़ वैसे ही रहेंगी, उनमें कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।
कर्नाटक में 4G सर्विसेज़ के लिए 900 MHz band में एयरटेल ने अपनी एयरवेव्स रिफ़ार्म कर दीं हैं। कथित तौर पर यह प्रोसेस बाकी क्षेत्रों में भी शुरू कर दिया जाएगा जिससे 4G उपभोगताओं तक यह आसानी से पहुंच सके। CEOके मुताबिक कंपनी 'शाओमी' के साथ काम कर रही है जिससे कि 900 MHz बैंड को सपोर्ट करने वाले 4G स्मार्टफोन्स को लाया जा सके। हाल ही में Bharti Airtel 398 रुपए का प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान के तहत यूज़र को रोज़ाना 1.5GB 4G डाटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और रोज़ाना 90 SMS 70 दिनों के लिए मिलेगा।ऐसा माना जा रहा है कि यह प्लान जिओ के 398 रुपए के प्रीपेड प्लान को टक्कर देने के लिए रखा गया है।आपको बता दें कि जिओ के प्लान में रोज़ाना 2GB का डाटा शामिल है।