एयरटेल ने पेश किया नया प्रीपेड प्लान, लम्बी अवधि के इस प्लान की कीमत है 597 रूपये
वर्तमान में यह प्लान केवल कुछ चुनिंदा यूज़र्स के लिए उपलब्ध है और शायद यह प्लान एक ओपन मार्केट प्लान की तरह पेश न किया जाए।
भारती एयरटेल ने लम्बी अवधि के लिए एक नया प्रीपेड प्लान पेश किया है जिसकी कीमत 597 रूपये है। वैसे तो इस प्लान को खासतौर से वॉयस कॉलिंग यूज़र्स के लिए पेश किया गया है लेकिन साथ ही इस प्लान में डाटा और SMS बेनेफिट्स भी मिल रहे हैं। यह प्लान 168 दिनों के लिए मान्य है, यह थोड़ा अलग है क्योंकि कंपनी इस तरह की अवधि के लिए केवल 1,000 रुपए का अन्दर प्लान ऑफर करती है। वर्तमान में यह प्लान केवल कुछ चुनिंदा यूज़र्स के लिए उपलब्ध है और शायद यह प्लान एक ओपन मार्केट प्लान की तरह पेश न किया जाए। इस प्लान को केवल प्रीपेड यूज़र्स के लिए पेश किया गया है।
Paytm इन इलेक्ट्रॉनिक्स पर दे रहा है ज़बरदस्त डील्स, जानने के लिए यहाँ क्लिक करें
इस प्लान में मिल रहे बेनेफिट्स की चर्चा करें तो एयरटेल इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स, प्रतिदिन 100 SMS ऑफर कर रहा है और कॉलिंग प्लान में कोई FUP लिमिट शामिल नहीं की गई है। SMS बेनेफिट्स की बात करें तो यूज़र्स को इस प्लान में कुल अवधि के लिए 16,800 SMS मिल रहे हैं। इसके अलावा यूज़र्स को इस प्लान में 10GB डाटा मिल रहा है, जो कि आजकल के मौजूदा डाटा प्लान्स के सामने बहुत कम है, लेकिन जैसे कि हमने पहले बताया यह प्लान खासतौर से वॉयस कॉलिंग के लिए तैयार किया गया है न कि डाटा बेनेफिट्स के लिए। इस प्लान की वैधता 168 दिनों की है।
इसके अलावा 995 रूपये के प्रीपेड प्लान की बात करें तो यह प्लान 180 दिनों के लिए मान्य है और इस प्लान में यूज़र्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स, प्रतिदिन 100 SMS और प्रतिमाह 1GB डाटा मिलता है जिसके हिसाब से इस प्लान में कुल 6GB डाटा मिल रहा है। यूज़र्स को वॉयस कॉल्स में कोई लिमिट्स भी नहीं दी गई हैं।
Paytm इन इलेक्ट्रॉनिक्स पर दे रहा है ज़बरदस्त डील्स, जानने के लिए यहाँ क्लिक करें
देखा जाए तो 597 रूपये का यह प्लान 995 रूपये के प्लान से बेहतर विकल्प है क्योंकि यह अधिक डाटा के साथ आता है और इस प्लान में कोई डाटा लिमिट भी शामिल नहीं की गई है।