Bharti Airtel के ये प्लान Rs 500 से कम में ऑफर करते हैं बेस्ट OTT बेनेफिट
डिज्नी प्लस हॉटस्टार का फ्री सब्स्क्रिप्शन ऑफर करते हैं एयरटेल के ये प्लान
28 दिन की अवधि के साथ आते हैं एयरटेल के Rs 399 और Rs 499 वाले प्लान
OTT बेनेफिट के साथ आते हैं एयरटेल के ये प्लान
भारती एयरटेल अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वी रिलायंस जियो की तुलना में काफी महंगे टैरिफ देने के लिए जानी जाती है। भले ही, यदि आप टेल्को के प्रीपेड ग्राहक हैं तो प्लान का एक पूरा लाइन अप है जिसे आप चुन सकते हैं। भारती एयरटेल कई प्रीपेड प्लान पेश करता है जो प्रमुख ओवर-द-टॉप (ओटीटी) सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं। हम एयरटेल के प्रीपेड प्लांस की बात कर रहे हैं, जो उपभोक्ताओं को 500 रुपये से कम के ओटीटी लाभ प्रदान करते हैं।
Bharti Airtel Rs 399
यह यकीनन सबसे किफायती ओटीटी बंडल प्रीपेड प्लान्स में से एक है जिसे आप भारती एयरटेल से खरीद सकते हैं। लेकिन इसकी वैलिडिटी भी बहुत कम है जो कि 28 दिनों की है। यह प्लान ज्यादातर उन उपभोक्ताओं द्वारा मांगे जाएंगे जो तीन महीने के लिए डिज्नी + हॉटस्टार मोबाइल का फ्री सब्स्क्रिप्शन प्राप्त करना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें: SSD खरीदते समय न करें ये गलती, जानिए कुछ बेस्ट ऑप्शन
भारती एयरटेल के 399 रुपये के प्रीपेड प्लान के साथ, यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 एसएमएस / दिन के साथ 2.5GB दैनिक डेटा मिलता है। इस प्लान के साथ पेश किया गया Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन केवल मोबाइल उपयोग के लिए है।
इन बेनिफिट्स के अलावा यूजर्स को एयरटेल थैंक्स बेनिफिट्स का भी एक्सेस मिलता है। एयरटेल थैंक्स बेनिफिट्स में अपोलो 24 के तीन महीने का बेनेफिट शामिल हैं। साथ ही 7 सर्किल, FASTag लेनदेन पर 100 रुपये कैशबैक, मुफ्त हेलोट्यून्स, विंक म्यूजिक, और बहुत कुछ मिलने वाला है।
Bharti Airtel Rs 499
इस प्लान की कीमत ऊपर बताए गए 399 रुपये वाले प्रीपेड प्लान से 100 रुपये ज्यादा है। लेकिन इस प्लान के साथ यूजर्स को Disney+ Hotstar Mobile का तीन महीने के बजाय एक साल के लिए फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। यह प्लान भी 28 दिनों की समान वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान के साथ यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 एसएमएस/दिन की सुविधा भी मिलती है। इस प्लान के साथ दिया जाने वाला दैनिक डेटा 2GB है।
यह भी पढ़ें: Microsoft और Netflix ने मिलाया हाथ, जल्द पेश करेगा सस्ता प्लान
FUP (उचित उपयोग-नीति) डेटा की खपत के बाद, उपभोक्ताओं के लिए गति घटकर 64 Kbps रह जाएगी। इस प्लान के साथ एयरटेल थैंक्स बेनिफिट्स भी दिए गए हैं। लाभों का दावा करने के लिए, यूजर्स अपने स्मार्टफोन पर एयरटेल थैंक्स ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।
ये भारती एयरटेल के दो प्रीपेड प्लान हैं, जो यूजर्स को 500 रुपये के तहत मुफ्त ओटीटी सब्सक्रिप्शन प्रदान करते हैं।