Bharti Airtel ने पिछले महीने मुंबई में अपनी VoLTE सर्विस शुरू की है और इस वित्तीय वर्ष के आखिर से पहले कंपनी का पूरे देश में अपनी VoLTE सर्विस का विस्तार करना चाह रही है. अब यह सर्विस मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी शुरू हो चुकी है.
देश की सबसे बढ़ी टेलीकॉम कंपनी Bharti Airtel ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में में अपनी 4G VoLTE सर्विस का विस्तार किया है. इससे पहले Airtel ने मुम्बई में अपनी 4G VoLTE सर्विस लाँच की थी. इस वित्तीय वर्ष के आखिर से पहले कंपनी का पूरे देश में अपनी VoLTE सर्विस का विस्तार करना चाह रही है.
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के Bharti Airtel के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर Dharmender Khajuria ने PTI को बताया, “हम प्रसन्नता के साथ मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अपने 4G में VoLTE सर्विस को जोड़ रहे हैं, यह उच्च परिभाषा ध्वनि गुणों को सक्षम बनाता है और तेजी से कॉल सेट अप करता है.”
Airtel वर्तमान में 2G या 3G नेटवर्क पर पारंपरिक सर्किट स्विच टेक्नोलॉजीज पर वोइस सर्विस ऑफर करता है, जबकि VoLTE या वोइस ओवर LTE पर वोइस उच्च परिभाषा ऑडियो कॉलिंग का समर्थन करने के लिए मोबाइल डाटा के समान नेटवर्क का उपयोग करती है. VoLTE के विस्तार के साथ Bharti Airtel पहली बढ़ी कंपनी बन गई है जो यह सर्विस सपोर्ट कर रही है. VoLTE कॉलिंग सपोर्ट के साथ Airtel बेहतर तरीके से Jio के साथ प्रतिस्पर्धा कर सकता है.
पिछली कुछ रिपोर्ट से संकेत मिलता है कि Airtel ने 15 के आसपास डिवाइसेज़ पर ट्रायल किया है और Khajuria ने यह भी शामिल किया कि यह सर्विस पॉपुलर 4G/LTE इनेबल स्मार्टफोंस में उपलब्ध होगी. 4G VoLTE सर्विस के विस्तार से Airtel अपने 3G और 2G स्पेक्ट्रम को मुक्त कर पाएगा. Airtel के VoLTE सर्विस लॉन्च और अलग-अलग शहरों में इसके विस्तार के साथ ही कई अन्य बढ़ी कंपनियाँ जैसे Vodafone, Idea Cellular आदि भी जल्द से जल्द अपनी VoLTE सर्विस लॉन्च कर सकते हैं.