भारती एयरटेल ने 399 रूपये के प्लान में किए बदलाव, मिलेगा प्रतिदिन 2.4GB डाटा
399 रूपये के प्लान में बदलाव के साथ कंपनी ने प्रति GB डाटा की दर भी कम कर के Rs 1.97 कर दी है जो कि अब तक की सबसे कम दर है।
भारती एयरटेल काफी समय से अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए अच्छे ऑफर्स पेश कर रहा है। कंपनी ने अब अपने 399 रूपये के प्रीपेड प्लान को रिवाइज़ किया है इस प्लान में पहले यूज़र्स को प्रतिदिन 1.4GB हाई-स्पीड डाटा मिलता हटा लेकिन अब यूज़र्स को इस प्लान में प्रतिदिन 2.4GB डाटा मिल रहा है। इस प्लान की वैधता कुछ यूज़र्स के लिए 70 दिनों की है और कुछ के लिए 84 दिनों की है। ये नए बेनेफिट्स केवल ओरिजिनल 84 दिनों की वैधता वाले प्लान पर उपलब्ध है। 399 रूपये के प्लान में बदलाव के साथ कंपनी ने प्रति GB डाटा की दर भी कम कर के Rs 1.97 कर दी है जो कि अब तक की सबसे कम दर है।
लेकिन दुर्भाग्य की बात यह है कि यह प्लान लिमिटेड यूज़र्स के लिए मान्य है, जो कि कंपनी से उम्मीद नहीं थी। लेकिन भविष्य में एयरटेल ओपन मार्केट में यह प्लान जारी कर सकता है।
399 रूपये के प्लान में अन्य यूज़र्स को प्रतिदिन 1.4GB डाटा मिल रहा है और इसके अलावा यूज़र्स को अनलिमिटेड वॉईस कॉल्स, प्रतिदिन 100 SMS मिल रहे हैं। ऐसा पहली बार है कि एयरटेल 399 रूपये के प्लान में 2.4GB डाटा ऑफर कर रहा है।
दूसरी ओर रिलायंस जियो ने अपने 399 रूपये के प्लान में 100 रूपये का डिस्काउंट ऑफर पेश किया है, जिसके बाद इस प्लान की कीमत 299 रूपये हो रही है। लेकिन यह ऑफर केवल उन यूज़र्स को मिल रहा है जिनके अकाउंट में पहले से ही 50 रूपये का डिस्काउंट कूपन मौजूद है और अगला 50 रूपये का डिस्काउंट फोनपे पर कैशबैक के रूप में प्राप्त होगा। एयरटेल ने डिस्काउंट के बजाए डाटा बेनिफिट को बढ़ा दिया है, लेकिन जैसा कि हमने पहले बताया यह केवल चुनिंदा यूज़र्स के लिए मान्य है।
जियो के 399 रूपये के पैक में प्रतिदिन 1.5GB डाटा मिलता है लेकिन इस प्लान की वैधता सभी यूज़र्स के लिए 84 दिनों की है। एयरटेल की तरह जियो भी इस प्लान में अनलिमिटेड वॉईस कॉल्स और प्रतिदिन 100 SMS ऑफर कर रहा है। दोनों ही कंपनियां प्लान्स में वॉईस कॉल्स के लिए कोई FUP लिमिट ऐड नहीं कर रही हैं।