एयरटेल 5G रोलआउट में शामिल हुआ एक नया शहर: 5G कनेक्टिविटी अब लखनऊ में भी उपलब्ध

Updated on 19-Dec-2022
HIGHLIGHTS

भारती एयरटेल भारत के 13 शहरों में 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी लॉन्च कर चुका है।

अब लखनऊ, उत्तर प्रदेश के भी कई हिस्सों में 5G उपलब्ध हो चुका है।

4G नेटवर्क के मुक़ाबले 5G की स्पीड 20-30 गुना बेहतर हो सकती है।

भारती एयरटेल काफी तेजी से भारत के कई सारे शहरों में 5G नेटवर्क रोलआउट कर रहा है। यह टेलिकॉम ऑपरेटर भारत के 13 शहरों में 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी लॉन्च कर चुका है और लखनऊ, उत्तर प्रदेश में भी 5G उपलब्ध कराया जा रहा है। 5G सेवा लखनऊ में एक चरणबद्ध तरीके से उपलब्ध कराई जाएगी और 5G सक्षम स्मार्टफोन उपयोग करने वाले यूजर्स अपकमिंग 5G कनेक्टिविटी का लाभ उठाने में सक्षम होंगे। 

भारत के दूसरे सबसे बड़े टेलिकॉम ऑपरेटर एयरटेल के द्वारा 13 दिसंबर को यह घोषणा की गई थी कि, 5G सेवा अब लखनऊ में भी उपलब्ध है और शहर के कई हिस्सों में उपयोग की जा रही है जिनमें गोमती नगर, हजरतगंज, अलीगंज, ऐशबाग, राजाजीपुरम, अमीनाबाद, जानकीपुरम, आलमबाग, विकास नगर और कुछ अन्य स्थान भी शामिल हैं। शहरों के अन्य स्थानों पर भी आने वाले कुछ दिनों में चरणबद्ध तरीके से 5G कनेक्टिविटी उपलब्ध हो जाएगी।  

एयरटेल 5G सपोर्ट करने वाले स्मार्टफोंस

कहा जा रहा है कि 5G एयरटेल सेवा करेंट 4G स्पीड्स की तुलना में लगभग 20-30 गुना अल्ट्राफास्ट हो सकती है। टेलिकॉम कंपनी 5G नॉन-स्टैंडअलोन नेटवर्क दे रही है और यह कई स्मार्टफोंस को सपोर्ट करती है जिनमें One Plus, Oppo, Vivo, Samsung आदि शामिल हैं। ऐपल भी अपने iOS 16.2 अपडेट के साथ एयरटेल और जियो पर 5G सपोर्ट रोलआउट कर रहा है। 

एयरटेल 5G भारत के इन शहरों में उपलब्ध है

टेलिकॉम कंपनी ने अक्टूबर 2022 में 5G नेटवर्क रोलआउट करना शुरू किया था और अब यह पिछले 2 महीनों में भारत के  13 शहरों तक पहुंच चुका है। यहाँ भारत के उन सभी शहरों की लिस्ट दी गई है जहां एयरटेल 5G उपलब्ध हो चुका है-

  1. लखनऊ
  2. दिल्ली
  3. मुंबई
  4. बैंगलूरू
  5. चेन्नई
  6. हैदराबाद
  7. नागपुर
  8. सिलीगुड़ी
  9. पटना
  10. गुरुग्राम
  11. वाराणसी
  12. गुवाहाटी
  13. पानीपत

एयरटेल इस साल के आखिर  तक भारत के और अधिक शहरों तक 5G नेटवर्क पहुंचाने की प्लानिंग कर रहा है और यह 2023 तक काफी सारे शहरों में पहुंच जाएगा। जियो और एयरटेल दोनों ही 2024 तक भारत में 5G PAN रोलआउट करने की तैयारी कर रहे हैं। 

एयरटेल 5G प्लस का उपयोग कैसे करें?

अगर आपके क्षेत्र में एयरटेल 5G उपलब्ध है तो आप अपने 5G सक्षम स्मार्टफोन में इस नेटवर्क का उपयोग कर सकते हैं। एयरटेल पहले ही यह सुनिश्चित कर चुका है कि आपकी 4G सिम अब 5G नेटवर्क को भी सपोर्ट करेगी इसलिए यूजर्स को 5G नेटवर्क उपयोग करने के लिए एक नई सिम खरीदने की आवश्यकता नहीं है। अगर आप भारती एयरटेल 5G सेवा के नेटवर्क कवरेज जोन में हैं तो आपकी सिम अपने आप 5G नेटवर्क से कनेक्ट हो जाएगी।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :